advertisement
पीएनबी घोटाले में जांच के दायरे में आई रकम बढ़ गई है. इस मामले में 31 जनवरी को दर्ज एफआईआर में घोटाले की रकम 280 करो़ड़ रुपये बताई गई थी. वह अब बढ़ कर 6498 करोड़ रुपये हो गई है. दूसरी एफआईआर में घोटाले की इस रकम में 4886.72 करोड़ रुपये की रकम और जोड़ दी गई. इस तरह घोटाले की कुल रकम 11,384.72 करोड़ रुपये हो गई है.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नीरव मोदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच डावोस में कोई मुलाकात नहीं हुई है. दरअसल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि नीरव मोदी को पीएम नरेंद्र मोदी जानते हैं और वह उनके साथ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने स्विट्जरलैंड गए थे. कांग्रेस ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें नीरव मोदी को पीएम के ग्रुप फोटो में दिखाया गया है.
पीएनबी स्कैम में शुक्रवार को सीबीआई ने बैंक के और चार अधिकारियों से पूछताछ की है.
ये हैं उन अधिकारियों के नाम और ब्योरे, जिनसे पूछताछ हुई
1. बेचू बी तिवारी - चीफ मैनेजर, नरीमन प्वाइंट ब्रांच ( तैनाती : फरवरी 2015 - अक्टूबर 2017)
2. संजय कुमार प्रसाद - डीजीएम, पहले ब्रैडी ब्रांच में एजीएम (तैनाती : मई 2016- मई 2017)
3. मोहिंदर कुमार शर्मा - चीफ मैनेजर- जोनल ऑडिटर, बाद में Concurrent ऑडिटर
(तैनाती : नवंबर 2015 से - जुलाई 2017 )
4.मनोज खारट - सिंगल विंडो ऑपरेटर ( तैनाती : नवंबर 2014 - दिसंबर 2017 )
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सलाह पर विदेश मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से चार हफ्ते के लिए नीरव मोदी और मेहुल चिनूभाई चोकसी के पासपोर्ट की वैधता निलंबित की.
सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत के आधार पर गीतांजलि जेम्स और इसके प्रमोटर मेहुल चोकसी के खिलाफ नई FIR दर्ज की.
सीबीआई ने कहा है कि पीएनबी को कथित तौर पर 4886 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.
सीबीआई की टीम मलाड में गोकुलनाथ शेट्टी के घर के भी पहुंच गई है. हालांकि वो घर पर नहीं हैं.
पंजाब नेशनल बैंक के 11,300 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भारतीय जांच एजेंसियों के चंगुल से निकलकर विदेश चले गए हैं. अब उन पर शिकंजा कसने के लिए जगह-जगह छापे डाले जा रहे हैं और इंटरपोल को भी अलर्ट कर दिया गया है.
सीबीआई ने अरबपति ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है. साथ ही जांच के घेरे में आए आरोपियों के ठिकानों पर लगातार छापे मारे जा रहे हैं.
पीएनबी घोटाले के खुलासे के एक दिन के अंदर ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले की करीब आधी रकम की कीमत की संपत्ति जब्त करने में सफल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार देर शाम तक आरोपियों की 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी थी.
उधर, इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आठ कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही अब पीएनबी के सस्पेंड होने वाले कर्मचारियों की संख्या 18 हो गई है. इनमें बैंक के जनरल मैनेजर स्तर के अफसर भी शामिल हैं. पंजाब नेशनल बैंक की आंतरिक जांच अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें-
PNB घोटाला : नीरव मोदी जैसे घोटालेबाज कैसे भाग जाते हैं विदेश?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)