Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PNB घोटाला: 7वें दिन भी छापेमारी जारी, और 145 Cr की संपत्ति जब्त

PNB घोटाला: 7वें दिन भी छापेमारी जारी, और 145 Cr की संपत्ति जब्त

ईडी के अधिकारियों ने नीरव मोदी की फर्जी कंपनियों के खिलाफ बुधवार को मुंबई में चार जगहों पर छापेमारी की

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बुधवार को भी ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापों का सिलसिला जारी  रहा 
i
बुधवार को भी ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापों का सिलसिला जारी  रहा 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पीएनबी घोटाले में ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी लगातार सातवें दिन भी जारी रही. ईडी की टीम ने देश भर में 17 ठिकानों पर छापे मारे, जबकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 145 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की.

बुधवार को ईडी की टीम ने 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की. जबकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि उसने 141 बैंक अकाउंट और 145.74 करोड़ के फिक्स डिपोजिट अटैच किए हैं.

अब तक 5736 करोड़ की संपत्ति जब्त

बुधवार की कार्रवाई के साथ ही ईडी की ओर से अब तक जब्त किए गए हीरों और सोने की ज्वैलरी की कीमत 5736 करोड़ रुपये पहुंच गई है. ईडी ने कहा है कि वह इन जब्त संपत्ति का स्वतंत्र मूल्यांकन करा रहा है.

ईडी के अधिकारियों ने नीरव मोदी की फर्जी कंपनियों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान को तेज करते हुए बुधवार को मुंबई में चार जगहों पर छापेमारी की. ये कंपनियां ज्वैलरी डिजाइनर नीरव नीरव मोदी और उसके मामा और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चोकसी और सहयोगियों की हो सकती है.

ईडी की टीम ने इन कंपनियों की तलाश में मुंबई में चार जगहों – ओपेरा हाउस, पेडर रोड गोरेगांव (ईस्ट) और पवई इलाकों में छापा मारा. ईडी ने कहा कि बुधवार 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई.

ईडी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी 120 फर्जी कंपनियों की तलाश कर रहा है. ईडी ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को सम्मन जारी कर मुंबई में अपने जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा है. हालांकि अब तक जोनल ऑफिस को उनका इस बारेम में कोई जवाब नहीं मिला है. एजेंसी विदेश से इनके बारे में जानकारी मंगा रही है. ईडी के सूत्रों ने बताया कि इसके अधिकारी पीएनबी अधिकारियों से भी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. इससे पहले नीरव मोदी ने कहा था कि पीएनबी ने मामले को सार्वजनिक कर कर्ज की वसूली के सारे रास्ते खुद ही बंद कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- घोटालों ने हर भारतीय के छीने ₹8000,सिंगापुर वालों को मिले ₹14000

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT