Home News India जामिया छावनी में तब्दील,दिल्ली के कुछ इलाकों में आगजनी,बड़ी बातें
जामिया छावनी में तब्दील,दिल्ली के कुछ इलाकों में आगजनी,बड़ी बातें
आरोप है कि पुलिस जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस गई और छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे.
अस्मिता नंदी
भारत
Published:
i
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 15 दिसंबर को साउथ दिल्ली में बड़े पैमाने का प्रदर्शन दिखा. आरोप है कि पुलिस जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस गई और छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे.
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता
15 दिसंबर को नागरिकता बिल के खिलाफ साउथ दिल्ली में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले. पहले कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारी भीड़ ने डीटीसी बसों को आग लगा दी और कुछ गाड़ियों को भी फूंक दिया. इसके बाद जामिया यूनिवर्सिटी से भी पुलिस-छात्रों के भिड़ंत की खबरें आने लगीं. जामिया यूनिवर्सिटी का आरोप है कि पुलिस जबरदस्ती कैंपस में घुसी और छात्रों-कर्मचारियों को पीटा. फायरिंग करने के भी आरोप दिल्ली पुलिस पर लगाए जा रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों पर गोली नहीं चलाई गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जामिया यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि पुलिस कैंपस में बिना इजाजत के जबरदस्ती घुसी. स्टाफ और छात्रों को पीटा गया और कैंपस छोड़कर जाने के लिए मजबूर किया गया.
इस प्रदर्शन को लेकर 15 दिसंबर को दिल्ली में क्या-क्या हुआ, यहां जानिए बड़ी बातें.
डीसीपी साउथ-ईस्ट दिल्ली चिन्मय बिस्वाल ने कहा है कि पुलिस जामिया यूनिवर्सिटी में पहले नहीं घुसी, बल्कि पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों की पहचान के लिए कैंपस में घुसी. और प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के दौरान कोई गोलीबारी नहीं हुई है.
विरोध प्रदर्शन के ऐहतियातन ओखला, जामिया, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, प्रगति मैदान, दिल्ली गेट और मदनपुर खादर इलाके में सोमवार को सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
जामिया में इस बवाल के खिलाफ जेएनयू के छात्र आईटीओ पुलिस हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते आईटीओ और आईआईटी मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद कर दिए गए हैं.
वहीं सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार शाहीन बाग, वसंत विहार, मुनिरका और आरके पुरम मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एक्जिट गेट बंद कर दिए गए.
पीटीआई ने बताया, 35 घायल छात्रों को दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में लाया गया, जिनमें से 11 को भर्ती कर लिया गया.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि जामिया यूनिवर्सिटी में हालात काबू में है. भीड़ हिंसक थी इसलिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया.
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि जामिया में पुलिस कुछ ‘बाहरी तत्वों’ को ढूंढने घुसी, जो कैंपस के अंदर छिपे बताए जा रहे हैं.
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि शाम 4.42 बजे एक कॉल मिली कि बसों में आग लगाई जा रही है. अधिकारी ने कहा, "हमने दमकल की चार गाड़ियां भेजी, जिस पर एक हिंसक भीड़ ने हमला किया."
इस आगजनी और विवाद से आश्रम से फ्रेंडस कॉलोनी और कालिंदी कुंज तक दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस ने आसपास के इलाके से ट्रैफिक को डायवर्ट किया.