Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश में पुलिस अधिकारी जैसा व्यवहार कर रहे हैं, उस पर मुझे आपत्ति है - CJI रमना

देश में पुलिस अधिकारी जैसा व्यवहार कर रहे हैं, उस पर मुझे आपत्ति है - CJI रमना

CJI ने कहा - पुलिस अधिकारी सत्ता के साथ मिलकर अवैध वसूली के काम को अंजाम देते हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना</p></div>
i

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना

Photo - The Quint 

advertisement

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना(Chief Justice NV Ramana) ने कहा है कि जो पुलिस अधिकारी जबरन वसूली कर रहे हैं, उन्हें जेल होनी चाहिए. रमना ने कहा कि जो पुलिस अधिकारी आज की सरकार के साथ तालमेल बिठाते हैं और अवैध रूप से पैसे कमाते हैं, उन्हें जेल में होना चाहिए. ऐसे पुलिस अधिकारियों की रक्षा भी नहीं करनी चाहिए.

हालांकि चीफ जस्टिस रमना ने जबरन वसूली के आरोपों का सामना कर रहे आईपीएस अधिकारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की थी.

सीजेआई रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की पीठ छत्तीसगढ़ के निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में सुरक्षा की मांग की गई थी.

सीजेआई ने कहा, "मुझे इस बात पर बहुत आपत्ति है कि नौकरशाही विशेष रूप से इस देश में पुलिस अधिकारी कैसे व्यवहार कर रहे हैं."

हम ऐसे अधिकारियों को सुरक्षा क्यों दें?

सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि, पुलिस अधिकारियों को हर मामले में सुरक्षा नहीं दी जा सकती और न ही आप ले सकते हैं. आपने पैसा कमाना शुरू कर दिया है, क्योंकि आप सरकार के करीबी हैं. यही होता है अगर आप सरकार के साथ मिलकर ये सब काम करते हैं. आपको एक दिन वापस भुगतान करना होगा.

सीजेआई रमना ने कहा "जब आप सरकार के साथ अच्छे हैं, आप निकल सकते हैं, फिर आपको ब्याज के साथ भुगतान करना होगा. यह बहुत अधिक है, हम ऐसे अधिकारियों को सुरक्षा क्यों दें? यह देश में एक नया चलन है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जांच के लिए हो समिति

सीजेआई रमना ने यह भी संकेत दिया कि उन्होंने नौकरशाहों विशेषकर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज शिकायतों की जांच के लिए एक स्थायी समिति गठित करने पर विचार किया है. सीजेआई ने आगे कहा,

"मैं एक समय में नौकरशाहों, विशेष रूप से उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अत्याचारों और शिकायतों की जांच के लिए एक स्थायी समिति बनाने के बारे में सोच रहा था. मैं इसे सुरक्षित रखना चाहता हूं, अब मैं ऐसा नहीं करना चाहता."

न्यायाधीश ने कहा "देश में स्थिति दुखद है. जब कोई राजनीतिक दल सत्ता में होता है, तो पुलिस अधिकारी उस सरकार के साथ होते हैं. फिर जब कोई नई पार्टी सत्ता में आती है, तो सरकार उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करती है. यह एक नया चलन है, जिसे रोकने की जरूरत है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Oct 2021,08:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT