advertisement
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई हिं सा के मामले में पहचाने गए 9 छात्रों से दिल्ली पुलिस आज सोमवार को पूछताछ शुरू करेगी. जांच कर रही एसआईटी टीम ने दावा किया है वीडियो में दिख रही नकाबपोश लड़की की भी पहचान कर ली गई जो कि, दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है, जल्द ही उसे भी जांच में शामिल होने का नोटिस दिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जेएनयू में हुई हिंसा में शामिल लोगों के नाम हैं-
JNU में 5 जनवरी को कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और प्रोफेसर पर हमला किया था. इस पर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, नकाबपोशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला थे. पहचान करने में वायरल फोटो और वीडियो की मदद ली गई थी.
जेएनयू छात्र संघ ने छात्रों और प्रोफेसरों पर हमले के पीछे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का हाथ होने का आरोप लगाया था. उधर, एबीवीपी लेफ्ट विंग एक्टिविस्ट्स पर जेएनयू में हिंसा के आरोप लगा रहे थे.
वहीं जेएनयू कैंपस में हमले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दिखे आकाश अवस्थी और रोहित शाह समेत 49 लोगों को नोटिस भेजकर मामले की जांच में शामिल हो सहयोग करने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि जेएनयू में फर्स्ट के छात्रों अवस्थी और शाह को नोटिस भेज जांच में शामिल होने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: JNU हिंसा में शामिल कई लोगों की पहचान, आइशी भी शामिल- दिल्ली पुलिस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)