advertisement
मध्य प्रदेश के गुना जिले की पुलिस बर्बरता की दर्दनाक तस्वीरें 15 जुलाई से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने पुलिस की मदद से सरकारी जमीन पर खेती कर रहे किसान की फसल बर्बाद करने की कोशिश की तो दलित किसान दंपत्ति ने कीटनाशक खाकर आत्म हत्या करने की कोशिश की. मामले में अब बड़े राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं.
पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने गुरुवार को गुना जिले में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा एक दलित परिवार की पिटाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-
देश की बड़ी दलित नेता और बीसएपी चीफ मायावती ने भी गुना की इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा-
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि- 'ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है ? ये कैसा जंगल राज है ? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज'
कांग्रेस से बीजेपी में आए मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना का को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने लिखा कि-
मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान दंपत्ति ने फसल बर्बाद किए जाने से नाराज होकर अपने बच्चों और पुलिस के सामने कीटनाशक खा लिया. अब इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाने का आदेश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.
दरअसल, बताया जा रहा है कि मंगलवार को गुना के जगतपुर चौक पर पुलिस सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. जिसके बाद किसान परिवार ने विरोध किया. जिसपर पुलिस ने किसान दंपति की पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश सरकार को लोग घेरने लगे. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक्शन लेना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)