advertisement
मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) की टीम की ओर से उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान जारी करने के एक दिन बाद पूनम ने शनिवार (3 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि वह जीवित हैं. बीते दिन उनके सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा गया कि सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की वजह से पूनम का निधन हो गया.
अब पूनम पांडे ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं कि उन्होंने अपनी मौत को लेकर जो खबर दी थी, वो सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर थी. पूनम का मानना है कि सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसने कई महिलाओं की जान ले ली है.
पूनम ने कैप्शन में लिखा, "कुछ अन्य कैंसरों से उलट सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोका जा सकता है.जल्द से जल्द इस बीमारी के पता लगाने या एचपीवी वैक्सीन का टीका लगवाने से इससे बचा जा सकता है."
पूनम पांडे की पोस्ट से बहुत से लोग परेशान और नाराज हो गए. कई लोगों ने उनकी 'जागरूकता' को "बेतुका पब्लिसिटी स्टंट" कहा. एक सोशल मीडिया यूजर ने यह भी बताया कि इस तरह का स्टंट न केवल 'फैन्स की भावनाओं का शोषण करता है' बल्कि यह 'मुद्दे की गंभीरता के प्रति कठोर उपेक्षा' भी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)