advertisement
जियो नेटवर्क में पॉर्न वेबसाइट पर बैन लगा दिया गया है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने ऑपरेटरों से पॉर्न साइट ब्लॉक करने को कहा था और सबसे पहले जियो नेटवर्क ने इस पर अमल कर भी दिया है.
सोशल मीडिया पर कई यूजर ने इस बात पर निराशा जताई है कि वो पॉर्न साइट खोलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये लोड ही नहीं हो रही है.
मुमकिन है कि दूसरे ऑपरेटर भी इन साइटों पर पाबंदी लगा दें. पीटीआई के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को अपने नेटवर्क में इसे रोकने का आदेश दिया है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने ऐसी करीब 850 वेबसाइट की पहचान की है, जिन्हें ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है.
भले ही जियो ने ऐसी साइट को ब्लॉक कर दिया है, पर भारत में कानूनी तौर पर पॉर्न फिल्म बनाना अवैध है, पर अकेले में इसे देखने पर पाबंदी नहीं है.
भारत में 850 से ज्यादा पॉपुलर पॉर्न साइट देखी जाती हैं, जिनमें Xvideos और Pornhub शामिल हैं. Reddit पर यूजर्स का कहना है कि ज्यादातर पॉर्न साइट जियो पर ब्लॉक हो गई हैं.
उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद पॉर्न साइट बैन करने की बात कही जा रही है, जिसके मुताबिक बच्चों को ऐसी साइट देखने से बचाया जाना चाहिए.
भारत में इसे बनाने पर पाबंदी है, लेकिन प्राइवेट तौर पर देखने पर कोई रोक नहीं है. हालाांकि आईटी एक्ट के मुताबिक, साइबर कैफे में पॉर्न देखने की सख्त मनाही है. लेकिन बच्चों से जुड़ी (चाइल्ड पॉर्नोग्राफी) पॉर्न देखने, बनाने पर पूरी तरह रोक है और ये बेहद गंभीर अपराध है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)