Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TV से करें वीडियो कॉल, फोन से जलाएं लाइट, ये है JIO का स्मार्ट होम

TV से करें वीडियो कॉल, फोन से जलाएं लाइट, ये है JIO का स्मार्ट होम

अपनी Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए रिलांयस जियो ये कमाल करने वाला है.

एस आदित्य
टेक और ऑटो
Updated:
टीवी या स्मार्टफोन के जरिए कीजिए वीडियो कॉल
i
टीवी या स्मार्टफोन के जरिए कीजिए वीडियो कॉल
(Photo: The Quint)

advertisement

रिलायंस जियो लगातार अपनी टेक्नोलॉजी के लेवल को ऊपर लेकर जा रहा है. फोन सिम कार्ड और मोबाइल की दुनिया में तहलका मचाने के बाद अब रिलांयस जियो ब्रॉडबैंड टैक्नोलॉजी में भी कुछ खास लेकर आ रहा है. खास कहें तो कुछ ऐसा कि आपका पूरा घर ही ‘स्मार्ट होम’ बन जाएगा. जी हां, अपनी Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए रिलांयस जियो ये कमाल करने वाला है.

अब आप अपने होम ब्रॉडबैंड के जरिए अब टीवी या स्मार्टफोन पर ही वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं ये तकनीक एक ऐसा जबरदस्त स्मार्ट सोल्यूशन इकोसिस्टम बनाएगी जिसके जरिए आप अपने नॉर्मल टीवी को तो स्मार्ट बना ही लेंगे साथ ही आपके कमरे के स्विचों को भी ये स्मार्ट बना देगा. लेकिन, ये सब होगा कैसे?

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में जियो ने अपनी इस तकनीक के बारे में थोड़ी जानकारी दी. आपके घर के अपलांयस और गैजेट्स को राउटर(फोटो नीचे देखिए) के जरिए इंटरनेट मिलेगा. ये राउटर डिवाइस मल्टीपल LAN पोर्ट्स को सपोर्ट करता है, जिसमें फोन केबल का एक पोर्ट और उसके अलावा Wi-Fi इंटरनेट के जरिए करीब 20 अलग-अलग डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है.

Jio GigaFiber राउटर की तस्वीर(फोटो: The Quint)

इसके बाद राउटर को एक और डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जाता है जो इंटरनेट-इनेबल्ड सेटटॉप बॉक्स की तरह काम करता है. इसके जरिए आप किसी भी नॉर्मल रेगुलर टीवी को स्मार्ट फोन बना सकते हैं. ये कुछ-कुछ वैसे ही काम करता है जैसे अमेजन फायर स्टिक और गूगल क्रोमकास्ट.

ये इंटरनेट-इनेबल्ड सेटटॉप बॉक्स वॉयस सपोर्टिड रिमोट से चलता है.

इस सेटटॉप बॉक्स के साथ जो रिमोट आता है वो आपकी आवाज पर चलेगा. उसके अंदर वॉयस कमांड क्वालिटी है. इस पूरे सिस्टम को मार्केट में आने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन एक जियो मेंबर ने हमें बताया कि Jio GigaFiber का टेस्ट बीटा स्टेज तक पहुंच चुका है यानी जियो में काम करने वाले लोग और दोस्त इसे यूज कर रहे हैं. उम्मीद है कि 2019 के शुरुआती महीनों में इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा.

ब्रॉडबैंड की सबसे बड़ी खासियत ये कि वो आपके टीवी, स्मार्टफोन और यहां तक की लैंडलाइन को एक ही जगह Sync कर देता है जिसके जरिए आप एक ही वक्त पर कॉल को अपने टीवी, स्मार्टफोन(वीडियो कॉल) और लैंडलाइन(ऑडियो कॉल) के जरिए पिक कर सकते हैं. एक और जो मजेदार बात है वो ये कि जियो के जानदार सेंसर्स का एक खजाना जो आप अपने घर या कमरे की लाइट, स्विच या फिर सुबह के वक्त जिन भी चीजों का इस्तेमाल होता है उसमें इंस्टॉल कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घर में यूज होने वाले ज्यादातर अप्लांयस के लिए जियो ने सेंसर बनाए हैं. आप इसे सिक्योरिटी कैमरे में, अमेजन इको या गूगल होम के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें एक बॉटरी से चलने वाला स्विच भी है जो एक साथ घर की लाइट बंद कर सकता है, इसे दीवार पर टांगने की कोई जरूरत नहीं. इन सेंसर्स के जरिए आप अपने पर्दे, डोरबैल के साथ-साथ कई चीजें कंट्रोल कर पाएंगे.

ऐप के जरिए फोन या टैबलेट पर सभी सेंसर को कंट्रोल कीजिए

ये सभी सेंसर, मोबाइल और टैबलेट पर एक ऐप के जरिए कंट्रोल होंगे और वो ऐप भी जियो ब्रॉडबैंड के जरिए ही चलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Oct 2018,03:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT