PMGKAY: जुलाई के कोटे का महज 59 फीसदी बंटा मुफ्त अनाज  

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से मिली जानकारी

आईएएनएस
भारत
Published:
(फोटो: IANS)
i
null
(फोटो: IANS)

advertisement

कोरोना काल में शुरू की गई मुफ्त अनाज वितरण योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के दूसरे चरण में जुलाई महीने के कोटे का महज 59 फीसदी अनाज का वितरण हो पाया है. यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से मिली.

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई में शुरू हुई पीएमजीकेएवाई के दूसरे चरण में अब तक राज्यों ने 44.08 लाख टन अनाज का उठाव किया है जिसमें से 23.80 लाख टन का विरतण हुआ है. वहीं, जुलाई महीने के लिए आवंटित अनाज में से करीब 47.38 करोड़ लाभार्थियों के बीच 23.69 लाख टन का वितरण हुआ है, हालांकि अनाज वितरण का काम अभी जारी है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के दूसरे चरण में एक जुलाई से 30 नवंबर 2020 तक देशभर में राशन कार्ड धारक करीब 81 करोड़ लोगों के बीच कुल 201 लाख टन अनाज का मुफ्त वितरण किया जाना है. इस योजना के तहत करीब 19.4 करोड़ राशन कार्ड धारकों के बीच कुल 12 लाख टन चने का भी वितरण किया जाना है.

पीएमजीकेएवाई के पहले चरण में अप्रैल, मई और जून के दौरान पीडीएस के प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने पांच किलो अनाज और प्रत्येक परिवार के लिए एक किलो दाल देने का प्रावधान था, लेकिन बाद में इस योजना को पांच महीने के लिए आगे बढ़ाते हुए जुलाई से नवंबर तक कर दिया गया. हालांकि दाल दूसरे चरण में दाल की जगह प्रत्येक लाभार्थी परिवार को एक किलो चना दिया जाता है.

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, पीएमजीकेएवाई के तहत आवंटित कुल अनाज 119.5 लाख टन में राज्यों ने कुल 117.08 लाख टन का उठाव किया जिसका करीब 93 फीसदी वितरण हुआ. वहीं, तीन महीने के लिए आवंटित 5.87 लाख टन दाल में से 5.80 लाख टन दाल राज्यों तक पहुंची जिसका करीब 89 फीसदी का वितरण हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT