Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले बच्चे- किसी ने बनाई गजब ऐप, कोई जान पर खेल गया

राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले बच्चे- किसी ने बनाई गजब ऐप, कोई जान पर खेल गया

Rashtriya Bal Puraskar: रिषि शिव प्रसन्न का IQ 180 है और वे सबसे कम उम्र के यूट्यूबर हैं, उन्होंने किताब लिखी है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले बच्चे-किसी ने बनाई गजब ऐप, कोई जान पर खेल गया</p></div>
i

राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले बच्चे-किसी ने बनाई गजब ऐप, कोई जान पर खेल गया

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

advertisement

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने आज 23 जनवरी, 2023 को विज्ञान भवन में होने वाले पुरस्कार समारोह में 11 असाधारण बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar), 2023 दिया.

इन 11 बच्चों ने छोटी सी उम्र में हैरान कर देने वाले कारनामे किए है. इनमें से किसी ने छोटी से उम्र में शानदार एंड्राइड ऐप बनाई तो किसी ने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाई.

अनुष्का जौली : कुमारी अनुष्का जौली ने एंटी-बुलिंग स्क्वाड कवच' नाम से एक ऐप विकसित किया है, जो पिछले 4 वर्षों से विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान (Mental Health Counselling) कर रहा है. अनुष्का ने डराने-धमकाने और साइबर बदमाशी से निपटने के लिए 10 लघु वीडियो वाला एक स्वयं गतिमान शैक्षिक ऑनलाइन कार्यक्रम विकसित किया है. उसने भारत के भीतर और बाहर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ भी सहयोग किया है.

रिषि शिव प्रसन्न : मास्टर रिषि शिव प्रसन्न कई प्रतिभाओं के धनी हैं. 180 के आईक्यू स्तर के साथ प्रमाणित, ऋषि सबसे कम उम्र के प्रमाणित एंड्रॉइड एप्लिकेशन डेवलपर हैं. रिषि सबसे कम उम्र के ' यूट्यूबर' भी हैं, जो एक चैनल चलाते हैं और हर एपिसोड में वे विज्ञान से संबंधित विषयों पर अंतरदृष्टि साझा करते हैं.

रिषि ने एलीमेंट्स ऑफ अर्थ नामक एक किताब भी लिखी है, और 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के 40 यूथ आइकॉन में उन्हें शामिल किया गया. मास्टर रिषि शिव प्रसन्न को नवाचार के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 से सम्मानित किया जा रहा है.

रोहन रामचंद्र बहीर: मास्टर रोहन रामचंद्र बहीर ने अनुकरणीय बहादुरी दिखाते हुए राजौरी की डोमरी नदी में कूदकर 43 वर्षीय महिला की जान बचाई, जो नदी में कपड़े धोने आई थी और संतुलन खोने के कारण नदी में गिर गई थी. इन्होंने नदी में छलांग लगाकर बह रही महिला का हाथ पकड़ लिया.

संभव मिश्रा : मास्टर संभव मिश्रा ने प्रसिद्ध प्रकाशनों के लिए उल्लेखनीय लेख लिखे हैं. उन्हें प्रतिष्ठित रॉयल एशियाटिक सोसाइटी, लंदन की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है और वह इस सोसाइटी के 200 वर्षों के इतिहास में अब तक के सबसे कम उम्र के सदस्य बन गये हैं.

उन्होंने भारत सरकार के डाक विभाग से दीन दयाल स्पर्श योजना छात्रवृत्ति प्राप्त की और हाल ही में उन्हें कॅटकी के गर्वनर द्वारा सर्वोच्च उपाधि माननीय कॅटकी कर्नल से सम्मानित किया गया. उनके डिजाइन किए गए पैच को एक आधिकारिक लोगो के रूप में इस्तेमाल किया गया और नासा वॉलॉप्स फ्लाइट सेंटर, वर्जीनिया, अमेरिका से रफ-7 रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के सभी 11 बच्चों के साथ बातचीत करेंगे.

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी 24 जनवरी, 2023 को राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई की मौजूदगी में बच्चों के साथ बातचीत करेंगी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT