Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप, बाइडेन और हसीना- कई विदेशी नेताओं ने किया प्रणब दा को याद

ट्रंप, बाइडेन और हसीना- कई विदेशी नेताओं ने किया प्रणब दा को याद

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन ने प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद किया उन्हें याद

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन ने प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद किया उन्हें याद
i
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन ने प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद किया उन्हें याद
(फोटो: Twitter/Joe Biden)

advertisement

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर देशभर के तमाम बड़े नेताओं और दिग्गजों ने दुख प्रकट किया और उनके शानदार राजनीतिक करियर को याद किया. लेकिन प्रणब मुखर्जी को सिर्फ भारत में ही याद नहीं किया गया. उन्हें कई बड़े देशों के नेताओं ने याद किया और उनकी शख्सियत को अपने-अपने शब्दों में बयां किया. फिर चाहे वो चीन हो या फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, हर किसी ने प्रणब दा को एक महान नेता बताया.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं. उन्होंने कहा,

“भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर काफी दुखी हूं. मैं उनके परिवार और भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जो अपने महान नेता को खोने से दुखी हैं.”

चीन ने भी किया याद

भारत के साथ लगातार तनातनी में जुटे चीन ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया और कहा कि उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर काफी काम किया. चीन के विदेश मंत्री ने अपने इस बयान में कहा गया है,

“प्रणब मुखर्जी भारत के एक पूर्व राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने अपने 50 साल के पॉलिटिकल करियर में भारत-चीन के रिश्तों के लिए अपना सकारात्मक योगदान दिया. ये चीन-भारत रिश्तों के लिए और भारत के लिए एक बड़ा नुकसान है. हम उनके निधन पर शोक और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बांग्लादेश की पीएम ने बताया सच्चा दोस्त

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया था और उन्हें अपना एक सच्चा दोस्त कहकर बुलाया था. उन्होंने कहा कि प्रणब दा बांग्लादेश के सच्चे मित्र थे. उन्हें बांग्लादेश के लोगों का काफी प्यार और सम्मान मिला. शेख हसीना ने बांग्लादेश में एक दिन के राष्ट्रीय शोक का भी ऐलान किया था.

बाइडेन ने फोटो की शेयर

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रहे जो बाइडेन ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर उन्हें याद किया. बाइडेन ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की. उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक सच्चे जनसेवक थे, जिन्होंने वैश्विक चुनौतियों से निपटने में हमारे दोनों राष्ट्रों के संबंधों के महत्व पर गहरा विश्वास किया. जिल (बाइडन की पत्नी) और मैं उनके निधन के बारे में सुनकर दुखी हैं. उनके प्रियजनों और भारतीय लोगों के लिए हमारी प्रार्थना.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Sep 2020,10:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT