advertisement
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने जो तमाम दावे किए थे, वो अब फेल हो चुके हैं. क्योंकि अब तक के रुझानों के मुताबिक राज्य में ममता बनर्जी एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. लेकिन इसी बीच ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया कि अब वो आगे चुनावों में रणनीति तैयार करने का काम नहीं करेंगे. यानी इस काम से उन्होंने संन्यास ले लिया है.
पीके ने कहा कि वो इस काम को कभी भी नहीं करना चाहते थे. लेकिन किसी तरह वो इसमें आए. हालांकि उनकी बनाई गई कंपनी आईपैक ये काम जारी रखेगी. लेकिन इसमें अब प्रशांत किशोर का कोई रोल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आईपैक के लोग ज्यादा बेहतर काम कर सकते हैं, इसीलिए मुझे लगा कि अब ब्रेक लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि आईपैक को कई और लोग चलाते हैं, इसीलिए इसे चलाने या बंद करने का मेरा अधिकार नहीं है.
लेकिन प्रशांत किशोर का कहना है कि उन्होंने अब तक ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है. उन्होंने कहा कि वो राजनीति में उतरने से पहले पिछली कमियों को देखेंगे और उसी के बाद कोई फैसला लेंगे.
प्रशांत किशोर ने इस दौरान चुनाव आयोग को भी जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के ही एक हिस्से की तरह काम किया. फिर चाहे वो बीजेपी के चुनाव में धर्म को शामिल करने की बात हो या फिर चुनाव का शेड्यूल हो, हर जगह चुनाव आयोग ने अपने नियमों में बदलाव किए. बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग ने सब कुछ किया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पूरे नतीजे कुछ ही घंटों में सामने आ जाएंगे, लेकिन रुझानों में फिलहाल टीएमसी 215 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी करीब 72 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ममता बनर्जी ने खुद नंदीग्राम की जंग जीत ली है, उन्होंने बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी को 1200 वोट से हरा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)