advertisement
नागरिकता कानून को लेकर पहली बार जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने अमित शाह को ट्वीटकर कहा है कि अगर वो विरोध की परवाह नहीं करते हैं तो CAA-NRC लागू करें और आगे बढ़कर दिखाएं.
बता दें कि ठीक एक दिन पहले ही अमित शाह ने लखनऊ में कहा था कि केंद्र सरकार CAA पर बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेगी.
प्रशांत किशोर ने अमित शाह से सवाल पूछते हुए बुधवार को ट्विटर पर लिखा,
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में लखनऊ में हुई रैली में कहा कि विपक्ष की आंखों पर वोट बैंक की पट्टी बंधी है, जिसको विरोध करना हो करे, मगर सीएए वापस नहीं होने वाला है.
रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नागरिकता संशोधन कानून के साथ एनआरसी पर पार्टी के रुख पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने इसपर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि नीतीश कुमार ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया .
प्रशांत किशोर के विरोध के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ऐलान किया था कि बिहार में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन लागू नहीं होगा. साथ ही CAA पर चर्चा करने की भी बात कही थी.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में CAA पर सुनवाई शुरू,CAA गलत या सही तय करेगा कोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)