Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमित शाह पर PK हमलावर, कहा-परवाह नहीं तो लागू करके दिखाएं CAA-NRC

अमित शाह पर PK हमलावर, कहा-परवाह नहीं तो लागू करके दिखाएं CAA-NRC

अमित शाह ने लखनऊ में कहा था कि केंद्र सरकार CAA पर बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 प्रशांत किशोर का सवाल
i
प्रशांत किशोर का सवाल
(फोटो: ट्विटर\@shivchaudhary0)

advertisement

नागरिकता कानून को लेकर पहली बार जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने अमित शाह को ट्वीटकर कहा है कि अगर वो विरोध की परवाह नहीं करते हैं तो CAA-NRC लागू करें और आगे बढ़कर दिखाएं.

बता दें कि ठीक एक दिन पहले ही अमित शाह ने लखनऊ में कहा था कि केंद्र सरकार CAA पर बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेगी.

प्रशांत किशोर ने अमित शाह से सवाल पूछते हुए बुधवार को ट्विटर पर लिखा,

‘नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत को नहीं दर्शाता है. अमित शाह जी, अगर आप CAA, NRC का विरोध करनेवालों की फिक्र नहीं करते हैं, तो फिर आप इस कानून पर आगे क्यों नहीं बढ़ते हैं. आप कानून को उसी तरह लागू करें जैसे की आपने देश को इसकी क्रोनोलॉजी समझाई थी.’

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में लखनऊ में हुई रैली में कहा कि विपक्ष की आंखों पर वोट बैंक की पट्टी बंधी है, जिसको विरोध करना हो करे, मगर सीएए वापस नहीं होने वाला है.

CAA-NRC पर प्रशांत किशोर पहले भी जता चुके हैं विरोध

रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नागरिकता संशोधन कानून के साथ एनआरसी पर पार्टी के रुख पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने इसपर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि नीतीश कुमार ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया .

बता दें कि जेडीयू ने संसद में नागरिकता बिल का समर्थन किया था, लेकिन प्रशांत किशोर ने बिल को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर इस कानून के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, कई बार वो अपनी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों पर इस कानून के खिलाफ खुलकर लड़ने की बात कह चुके हैं.

प्रशांत किशोर के विरोध के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ऐलान किया था कि बिहार में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन लागू नहीं होगा. साथ ही CAA पर चर्चा करने की भी बात कही थी.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में CAA पर सुनवाई शुरू,CAA गलत या सही तय करेगा कोर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jan 2020,11:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT