Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Prayagraj:"प्लाज्मा बोलकर मेरे जीजा को मौसमी जूस चढ़ा दिया,मेरी बहन विधवा हो गई"

Prayagraj:"प्लाज्मा बोलकर मेरे जीजा को मौसमी जूस चढ़ा दिया,मेरी बहन विधवा हो गई"

परिजनों के आरोप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्लोबल हॉस्पिटल को सील कर दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्लाज्मा बोल कर मौसमी जूस चढ़ाया</p></div>
i

प्लाज्मा बोल कर मौसमी जूस चढ़ाया

फोटो- Altered by quint

advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में डेंगू के मरीज बढ़ने के बाद प्लेटलेट्स की कालाबाजारी का दौर भी शुरू हो गया है. डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स के नाम पर मौसमी के जूस चढ़ाया जा रहा है. मामला प्रयागराज के झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल का है. आरोप है कि यहां भर्ती हुए एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह पर मौसमी का जूस चढ़ाया गया था और उसकी रेफर होने के बाद मौत हो गयी. अब परिजनों के आरोप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्लोबल हॉस्पिटल को सील कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

मृतक के साले ने बताया है कि,

जीजा जी को डेंगू हुआ था, और हम लोगों ने ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. भर्ती कराने के बाद उन्होंने 8 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग की. कुछ तो मैंने मैनेज कर लिया था, जिसमें मैंने कुछ अस्पताल के माध्यम से और कुछ ऑनलाइन खरीद कर हासिल की थी. खरीदने के बाद जब हमारे पेशेंट को वो चढ़ा तो कुछ देर बाद मरीज के शरीर पर चकते पड़ने लगे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने हमारे मरीज को रेफर कर दिया और बोला आप किसी दूसरे अस्पताल में इलाज करा लीजिए.

परिजन ने आगे बताया कि जब हम दूसरे अस्पताल पहुंचे और उन्हें सारी जानकारी दी, तो उन्होंने बताया कि प्लेटलेट्स के नाम पर आज कल फर्जीबाड़ा हो रहा है, कहीं मौसमी का जूस, तो कहीं कैमिकल मिला कर दिया जा रहा है. आप एक फर्जीबाड़े का शिकार हुए हो. मृतक के साले ने बताया कि,

इसकी वजह से मेरी जीजा जी की जान चली गई, और 26-27 साल की मेरी बहन विधवा हो गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं आरोपों के सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग ने अस्पताल सील कर दिया. सीएमओ ने बताया है कि फॉरेंसिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT