Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रयागराज: प्लाज्मा बोल कर मौसमी जूस चढ़ाया? डेंगू मरीज की मौत, अस्पताल सील

प्रयागराज: प्लाज्मा बोल कर मौसमी जूस चढ़ाया? डेंगू मरीज की मौत, अस्पताल सील

Prayagraj के Global Hospital पर आरोप, हॉस्पिटल को सील कर सीएमओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी गई है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रयागराज: डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स के नाम पर मौसमी जूस चढ़ाया,आरोपी हॉस्पिटल सील</p></div>
i

प्रयागराज: डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स के नाम पर मौसमी जूस चढ़ाया,आरोपी हॉस्पिटल सील

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में डेंगू के मरीज बढ़ने के बाद प्लेटलेट की कालाबाजारी का दौर भी शुरू हो गया है. डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स के नाम पर मौसमी के जूस दिए जा रहे हैं. मामला प्रयागराज के झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल का है. आरोप है कि यहां भर्ती हुए एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह पर मौसमी का जूस चढ़ाया गया था और उसकी रेफर होने के बाद मौत हो गयी. अब परिजनों के आरोप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्लोबल हॉस्पिटल को सील कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

क्या है पूरा मामला?

प्रयागराज के बमरौली निवासी प्रदीप पांडेय को डेंगू होने के बाद करीब एक सप्ताह पहले झलवा के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां पर प्रदीप पांडेय का प्लेटलेट्स कम होने पर अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से प्लेटलेट्स मंगवाया. आरोप है कि स्वरूप रानी अस्पताल का लेबल लगा हुआ मौसमी जूस का पैकेट अस्पताल प्रबंधन ने प्लेटलेट्स समझकर मरीज को चढ़ा दिया, जिसके चलते मरीज प्रदीप पांडेय की तबीयत ज्यादा खराब हो गई.

इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने प्रदीप पांडेय को दूसरे हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां पर पता चला कि प्लेटलेट्स की जगह पर मरीज को कथित रूप से मौसमी का जूस चढ़ाया गया था. इसी दौरान मरीज की मौत हो गयी.

परिजनों ने मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी अस्पताल को सील कर सीएमओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी गई है. जांच टीम ने हॉस्पिटल का दौरा किया है और मृतक के परिजन और हॉस्पिटल प्रबंधन का बयान भी दर्ज किया गया है.

सीएमओ डॉक्टर नानक शरण का कहना है कि मामले की जांच रिपोर्ट तलब की गई है. जल्द ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएमओ डॉक्टर नानक शरण ने बताया कि मामले में किस स्तर की लापरवाही हुई है यह फिलहाल जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो सकेगा.

इनपुट- सुधीर शुक्ला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT