Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुंभ 2019: तस्वीरों में देखिए महापर्व के आगाज से पहले की झलकियां

कुंभ 2019: तस्वीरों में देखिए महापर्व के आगाज से पहले की झलकियां

कुंभ मेले की शुरुआत से पहले, आयोजन वाली जगह की कुछ तस्वीरों पर डालिए एक नजर-

शादाब मोइज़ी & अभिषेक रंजन
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
i
null
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)

advertisement

मंगलवार को मकर संक्रांति से आस्था के महापर्व- कुंभ मेले की शुरुआत हो रही है. कुंभ की नगरी प्रयागराज में देश के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह तैयार है. 4 मार्च तक चलने वाले इस महापर्व में 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इस उत्सव के बारे में पल-पल की खबरों और चप्पे-चप्पे की तस्वीरों को आप तक पहुंचाने के लिए क्विंट पहुंच चुका है प्रयागराज.

कुंभ मेले की शुरुआत से पहले, आयोजन वाली जगह की कुछ तस्वीरों पर डालिए एक नजर-

अमीर हो या गरीब, सबके लिए है कुंभ(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
आस्था के महापर्व का इंतजार(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
इन सफाईकर्मियों के कंधों पर इतने बड़े आयोजन को साफ-सुथरा रखने की अहम जिम्मेदारी है (फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
पिछले काफी समय से ही यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
इंसानों के साथ बड़ी मशीनें भी हैं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
बोरिया-बिस्तर के साथ आए हैं कई परिवार(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
छोटे कारोबार से बड़े मुनाफे की उम्मीद(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
हर तरफ नजर आएंगे गेरुआ और पीतांबरी लिबास(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
कुंभ के जरिए सरकार अपने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रही(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
रंग और रोशनी से सराबोर रात(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
बतखों के कुनबे पूरे माहौल की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
आयुर्वेदिक अस्पताल की सुविधा(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
ये टेंट हैं श्रद्धालुओं के अस्थाई ठिकाने(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
सुरक्षा में मुस्तैद है खाकी(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)
आयोजन में बड़े पैमाने पर नावों का इस्तेमाल होना है(फोटो: क्विंट/शादाब मोइज़ी)
महापर्व में शामिल होकर मुरादें पूरी होने की उम्मीद (फोटो: क्विंट/शादाब मोइज़ी)
रात की रौनक(फोटो: क्विंट/शादाब मोइज़ी)
कुंभ में फेरी लगाने वालों की भी खूब होगी कमाई(फोटो: क्विंट/शादाब मोइज़ी)
कड़कती ठंड में अलाव की आंच(फोटो: क्विंट/शादाब मोइज़ी)
कुहासा और किरण(फोटो: क्विंट/शादाब मोइज़ी)
सर्द रात में चाय की चुस्कियों का सहारा(फोटो: क्विंट/शादाब मोइज़ी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)  
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)  
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)  
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)  
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)  
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)  
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)  
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)  
(फोटो: क्विंट/अभिषेक रंजन)  

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jan 2019,02:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT