advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्या कांड (Umesh Pal Murder Case) में आतीक अहमद की बहन आयशा नूरी, भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने इलाहाबाद न्यूज रिपोर्टर क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कई दावे किए गए हैं. अतीक अहमद के परिवार ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी अभिलाषा नंदी पर अतीक के साथ पैसे की लेन-देन की बात उजागर की है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब उमेश पाल केस में अतीक अहमद का परिवार सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है.
आयशा नूरी ने कहा कि अतीक अहमद से नंद गोपाल गुप्ता ने 5 करोड़ रुपये उधार लिए थे और वापस नहीं कर रहे थे. इस बीच अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन बीएसपी में शामिल होकर मेयर के लिए चुनाव प्रचार करने लगीं, जिससे नंदी और अभिलाषा इस बात से नाराज हो गए. इस वजह से ये पूरी साजिश करके अतीक अहमद और उनके परिवार को फंसाया गया है.
अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने 6 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जब मैं भाभी के साथ अपने भाई अतीक अहमद से मिलने गई थी, तो उन्होंने शाइस्ता भाभी से कहा था कि अभिलाषा नंदी से मेरा पैसा मंगवा लो, वो न तो मेरा फोन उठा रहे हैं और न हमसे बात हो पा रही है. अभिलाषा नंदी ने साजिश रची है कि शाइस्ता जी चुनाव ना लड़ सकें.
अतीक की बहन ने STF पर भी आरोप लगाया कि दोनों भाइयों का एनकाउंटर करने की धमकी दी जा रही है और हम लोगों को टॉर्चर कर रहे हैं. आयशा नूरी ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी बयान दिया और कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को उकसा कर मिट्टी में मिलाने का बयान दिलवा दिया, जिससे पुलिस अफसरों को बल मिल गया है.
आयशा नूरी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी से ये प्रार्थना करेंगे कि हमारे दोनों भाईयों की सुरक्षा का जिम्मा लें, जब तक उन पर कोई अपराध घोषित नहीं हो जाता वो अपराधी नहीं हैं. वो विधायक और सांसद रह चुके हैं, उनके साथ भारी समर्थन है.
अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि हमें पुलिस वालों के द्वारा ले जाकर टॉर्चर किया गया, गन दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस जेल से ट्रांसफर करने में अतीक और अशरफ के खिलाफ साजिश रच रही है. मेरे पति और जेठ का उमेश पाल हत्याकांड में कोई हाथ नहीं है.
अतीक की बहन ने कहा कि जिनकी हत्या हुई है वो हमारे भाई की गवाही में नहीं थे, उनका कभी किडनैप हुआ था...उनके परिवार की महिलाएं खुद बता रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)