Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"हमें फंसाया जा रहा", अतीक के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- STF धमका रही है

"हमें फंसाया जा रहा", अतीक के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- STF धमका रही है

अतीक अहमद के परिवार ने मेयर अभिलाषा गुप्ता पर शाइस्ता परवीन के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Umesh Pal Murder Case:&nbsp;अतीक अहमद के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, STF पर धमकी का आरोप</p></div>
i

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस, STF पर धमकी का आरोप

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्या कांड (Umesh Pal Murder Case) में आतीक अहमद की बहन आयशा नूरी, भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने इलाहाबाद न्यूज रिपोर्टर क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कई दावे किए गए हैं. अतीक अहमद के परिवार ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी अभिलाषा नंदी पर अतीक के साथ पैसे की लेन-देन की बात उजागर की है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब उमेश पाल केस में अतीक अहमद का परिवार सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है.

आयशा नूरी ने कहा कि अतीक अहमद से नंद गोपाल गुप्ता ने 5 करोड़ रुपये उधार लिए थे और वापस नहीं कर रहे थे. इस बीच अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन बीएसपी में शामिल होकर मेयर के लिए चुनाव प्रचार करने लगीं, जिससे नंदी और अभिलाषा इस बात से नाराज हो गए. इस वजह से ये पूरी साजिश करके अतीक अहमद और उनके परिवार को फंसाया गया है.

अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने 6 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जब मैं भाभी के साथ अपने भाई अतीक अहमद से मिलने गई थी, तो उन्होंने शाइस्ता भाभी से कहा था कि अभिलाषा नंदी से मेरा पैसा मंगवा लो, वो न तो मेरा फोन उठा रहे हैं और न हमसे बात हो पा रही है. अभिलाषा नंदी ने साजिश रची है कि शाइस्ता जी चुनाव ना लड़ सकें.

जब से शाइस्ता परवीन ने बीएसपी ज्वाइन किया और मेयर प्रत्याशी घोषित हुई हैं, अभिलाषा नंदी ये नहीं चाह रही हैं कि शाइस्ता मेयर के लिए चुनाव लड़ें. शाइस्ता को लोगों का बहुत सपोर्ट मिल रहा है. वो बिल्कुल नही चाहतीं कि शाइस्ता फाइट में आएं और इसीलिए हमारी भाभी को फंसाया गया है.
आयशा नूरी, अतीक अहमद की बहन

अतीक की बहन ने STF पर भी आरोप लगाया कि दोनों भाइयों का एनकाउंटर करने की धमकी दी जा रही है और हम लोगों को टॉर्चर कर रहे हैं. आयशा नूरी ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी बयान दिया और कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को उकसा कर मिट्टी में मिलाने का बयान दिलवा दिया, जिससे पुलिस अफसरों को बल मिल गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आयशा नूरी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी से ये प्रार्थना करेंगे कि हमारे दोनों भाईयों की सुरक्षा का जिम्मा लें, जब तक उन पर कोई अपराध घोषित नहीं हो जाता वो अपराधी नहीं हैं. वो विधायक और सांसद रह चुके हैं, उनके साथ भारी समर्थन है.

अगर राजनीति करना, विधायक-सांसद बनना अपराध होता है तो हमारी भाभी ने भी यही अपराध कर दिया कि वो मेयर का चुनाव लड़ेंगी. हम ये गुहार लगा रहे हैं मुख्यमंत्री जी और प्रशासन से कि जो भी पूछताछ करनी हो वीडियोग्राफी से करें. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उन्हें गुजरात ले जाया गया है. वो बाहर निकालते हुए हत्या कर सकते हैं. हमें एसटीएफ के अधिकारी रमित कुमार शर्मा और अमिताभ एस जी के द्वारा तीन दिन यही कहा गया कि वो बच नहीं सकते, उनकी हत्या कर दी जाएगी.
आयशा नूरी, अतीक अहमद की पत्नी

"पुलिस ने टॉर्चर किया, एनकाउंटर की धमकी दी"

अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि हमें पुलिस वालों के द्वारा ले जाकर टॉर्चर किया गया, गन दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस जेल से ट्रांसफर करने में अतीक और अशरफ के खिलाफ साजिश रच रही है. मेरे पति और जेठ का उमेश पाल हत्याकांड में कोई हाथ नहीं है.

मैं अपने मायके में थी, मेरे बच्चों के सामने वहां पर एसटीएफ की टीम आई और हम लोग को उठाकर ले गई, हमें बहुत टॉर्चर किया गया. उन्होंने कहा कि अगर नहीं चलोगी कि तुम्हारे पति और जेठ को जान का खतरा है. हमें अधिकारियों ने बहुत परेशान किया.

"जिनकी हत्या हुई वो गवाही में नहीं थे"

अतीक की बहन ने कहा कि जिनकी हत्या हुई है वो हमारे भाई की गवाही में नहीं थे, उनका कभी किडनैप हुआ था...उनके परिवार की महिलाएं खुद बता रही हैं.

हमें तीन बजे रात में इलाहाबाद पुलिस ने उठाया और तीन चार दिन हम लोग को वहां रखा गया, उसके बाद से हमारा स्वास्थ्य बहुत खराब चल रहा है. हमें टॉर्चर किया गया, हमें धमकी दी गई और अमिताभ एस ने पूरे दावे के साथ कहा कि तुम्हारे भाई बचेंगे नहीं, एनकाउंटर हो जाएगा.
आयशा नूरी, अतीक अहमद की बहन

उन्होंने बताया कि एसटीएफ के अधिकारी अमिताभ एस और पुलिस प्रशासन के द्वारा कहा गया कि हमारे भाई अतीक अहमद और अशरफ को जेल से निकालकर उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. वहां यही कहा जा रहा था कि वो लोग बच नहीं सकते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT