Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मासूम से रेप पर सजा-ए-मौत, राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर लगाई मुहर

मासूम से रेप पर सजा-ए-मौत, राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर लगाई मुहर

POCSO एक्ट में संशोधित अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पॉक्सो एक्ट के संशोधित अध्यादेश को दी मंजूरी
i
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पॉक्सो एक्ट के संशोधित अध्यादेश को दी मंजूरी
(फोटोः PTI)

advertisement

केंद्रीय कैबिनेट के 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामलों में दोषियों को मौत की सजा समेत सख्त सजा के प्रावधान वाले अध्यादेश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति से इस अध्यादेश को मंजूरी मिल जाने के बाद अब इसे देशभर में लागू कर दिया जाएगा. इस अध्यादेश के लागू होने के बाद 12 साल तक की बच्चियों के साथ रेप करने वालों को कड़ी सजा मिल सकेगी.

इस अध्यादेश को शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गयी थी, जिसके बाद इसे राष्ट्रपति के पास उनकी मंजूरी के लिए भेज दिया गया था. इस अध्यादेश में रेप के लिए फांसी के साथ-साथ 7 साल की न्यूनतम सजा को बढ़ाकर 10 साल करने का प्रावधान है.

केंद्र की मोदी सरकार ने यह कदम जम्मू के कठुआ में 8 साल की मासूम की गैंगरेप के बाद हत्या, एटा में 9 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या और गुजरात के सूरत में 11 साल की बच्ची से रेप की घटनाओं के बाद उठाया है. इस अध्यादेश के पीछे सरकार का मकसद देश की महिलाओं, खासकर मासूम बच्चियों को सुरक्षित महसूस कराना है.

आपराधिक कानून (संशोधन ) अध्यादेश 2018 के मुताबिक

आपराधिक कानून (संशोधित) अध्यादेश, 2018 के जरिए सरकार रेप के मामलों में सख्ती के साथ महिलाओं और खासतौर से देश की बेटियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना चाहती है.

  • ऐसे मामलों से निपटने के लिये नयी त्वरित अदालतें गठित की जायेंगी
  • सभी पुलिस थानों और अस्पतालों को बलात्कार मामलों की जांच के लिए विशेष फॉरेंसिक किट उपलब्ध करायी जायेगी.
  • महिला से रेप के मामले में न्यूनतम सजा को 7 साल से बढ़ाकर 10 साल किया गया है. इसे उम्रकैद में भी बदला जा सकता है.
  • 16 साल से कम उम्र की लड़की से रेप पर न्यूनतम सजा को 10 साल से बढ़ाकर 20 साल किया गया है. इस सजा को मौत तक कैद में भी बदला जा सकता है.
  • 16 साल से कम उम्र की लड़की से गैंगरेप पर उम्रकैद की सजा होगी.
  • 12 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप पर कम से कम 20 साल की सजा या ताउम्र जेल या फिर मौत की सजा दी जा सकती है.
  • 12 साल से कम उम्र की बच्ची से गैंगरेप पर ताउम्र जेल या मौत की सजा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दो महीने में पूरी करनी होगी जांच

रेप की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने ऐसे मामलों की जांच और सुनवाई में तेजी लाने पर जोर दिया है. जिससे पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. सरकार ने जांच और सुनवाई के लिए समय सीमा तय की है.

सरकार ने कहा कि रेप के हर मामले की जांच किसी भी हाल में दो महीने के भीतर पूरी की जाएगी. जांच के अलावा रेप मामलों की सुनवाई के लिए भी सरकार ने दो महीने का वक्त तय किया है. इसके अलावा रेप मामलों में अपील और अन्य सुनवाई के लिए अधिकतम छह महीने का वक्त तय किया गया है.

आरोपियों को नहीं मिलेगी जमानत

सरकार ने रेप के मामलों को लेकर गंभीरता दिखाई है. सरकार ने अध्यादेश में तय किया है कि 16 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप या गैंगरेप के आरोपी को अग्रिम जमानत का कोई प्रावधान नहीं होगा.
इसके अलावा 16 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप के मामले में जमानत पर सुनवाई से पहले कोर्ट को पब्लिक प्रोसिक्यूटर और पीड़ित पक्ष को 15 दिन का नोटिस देना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Apr 2018,11:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT