Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Presidential Election 2022: 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव, 21 जुलाई को काउंटिंग

Presidential Election 2022: 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव, 21 जुलाई को काउंटिंग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Presidential Election 2022: 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव, 21 जुलाई को काउंटिंग</p></div>
i

Presidential Election 2022: 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव, 21 जुलाई को काउंटिंग

(फोटो: rashtrapatisachivalaya.gov.in)

advertisement

Presidential Election 2022: देश में राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे. वहीं 21 जुलाई को काउंटिंग होगी. चुनाव आयोग (Election Commission) ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है.

राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

  • 15 जून को अधिसूचना जारी होगी

  • 29 जून को नामांकन की आखिरी तारीख

  • 30 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी

  • 02 जुलाई तक नामांकन वापसी का समय

  • 18 जुलाई को होंगे चुनाव

  • 21 जुलाई को आएंगे परिणाम

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनाव में वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा. वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी. पहली पसंद ना बताने पर वोट रद्द हो जाएगा.

वहीं, इस दौरान राजनीतक दल कोई व्हिप नहीं जा कर सकते हैं. संसद और विधानसभाओं में वोटिंग होगी. राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के भी निर्देश दिए गए हैं.

पूरी प्रोसेस की वीडियोग्राफी होगी

निष्पक्ष चुनाव के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह पूर्णत: सीक्रेट बैलेट है. पेन की व्यवस्था है. वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. आयोग ने कहा कि हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

24 जुलाई को खत्म हो रहा राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. इससे पहले देश का अगला और 15वां राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा. पिछले 45 साल से इसी तारीख को निर्वाचित राष्ट्रपति कार्यभार संभालते रहे हैं. पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे.

  • राष्ट्रपति चुनाव में 4809 वोट डाले जाएंगे

  • कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा

  • वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी

  • पहली पसंद नहीं देने पर वोट रद्द हो जाएगा

  • राजनीतिक दल कोई व्हिप जारी नहीं कर सकते

  • वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराएगा EC

  • दिल्ली में होगी वोटों की गिनती

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jun 2022,03:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT