Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक के पिछले नीति निदेशक ने चुनाव में किया BJP का काम: रिपोर्ट

फेसबुक के पिछले नीति निदेशक ने चुनाव में किया BJP का काम: रिपोर्ट

सरकार के लिए लॉबीइंग करते थे शिवनाथ ठकराल

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सरकार के लिए लॉबीइंग करते थे शिवनाथ ठकराल
i
सरकार के लिए लॉबीइंग करते थे शिवनाथ ठकराल
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

फेसबुक पर बीजेपी नेताओं की हेट स्पीच पोस्ट को न हटाने का आरोप लगा है. इस मामले में फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास का नाम आया. हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट बताती है कि दास से पहले जो शख्स इस पद पर था, उसका भी बीजेपी से संबंध रहा है और उसने 2014 के लोकसभा चुनावों के समय पार्टी-समर्थक एक वेबसाइट चलाई थी.

टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2019 में फेसबुक के भारत और साउथ एशिया में पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर शिवनाथ ठकराल थे. उस समय हेट स्पीच पोस्ट्स पर नजर रखने वाली संस्था 'आवाज' ने 180 ऐसी पोस्ट के बारे में फेसबुक को बताया था, जो उनकी पॉलिसी का उल्लंघन करते थे. इन पोस्ट में से एक असम से बीजेपी नेता शिलादित्य देव का नाम था. इसमें देव ने एक मुस्लिम शख्स के एक लड़की के साथ बलात्कार करने की खबर को 'हेट स्पीच' के साथ शेयर किया था.

टाइम की रिपोर्ट का कहना है कि फेसबुक ने ये पोस्ट एक साल तक नहीं हटाई. जब 21 अगस्त को टाइम ने फेसबुक से इस बारे में जवाब मांगा तो कंपनी ने कहा ने कहा,

“जब ‘आवाज’ ने इसके बारे में बताया था तो इस पोस्ट को देखा गया था. हमारे रिकॉर्ड बताते हैं कि हमने इसे हेट स्पीच उल्लंघन के मामले में रखा था. शुरुआती रिव्यू के बाद हम इसे नहीं हटा पाए, जो कि हमारी गलती थी.”  

सरकार के लिए लॉबीइंग करते थे शिवनाथ ठकराल

टाइम की रिपोर्ट का कहना है कि इस पूरे प्रकरण के समय पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर शिवनाथ ठकराल थे और उनका एक काम 'भारतीय सरकार के लिए लॉबीइंग करना भी था.'

टाइम को फेसबुक के पूर्व कर्मचरियों ने बताया कि शिवनाथ ठकराल उन बातचीतों में भी शामिल होते थे, जिनमें ये तय किया जाता था कि नेताओं के 'हेट स्पीच' टैग किए गए पोस्ट पर क्या एक्शन लेना है. रिपोर्ट के मुताबिक, ठकराल ने 2014 लोकसभा चुनावों के समय बीजेपी के प्रचार में मदद की थी.

शिवनाथ ठकराल के फेसबुक लाइक्स में ‘I Support Narendra Modi’ नाम का पेज भी है. टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व फेसबुक कर्मचारियों का मानना है कि ठकराल को 2017 में हायर करने के पीछे मुख्य कारण उनके बीजेपी से संबंध होना है. लोकसभा चुनाव से पहले 2013 में ठकराल ने बीजेपी-समर्थक वेबसाइट ‘मेरा भरोसा’ और फेसबुक पेज चलाया था. 2014 के शुरुआत में वेबसाइट का नाम ‘मोदी भरोसा’ कर दिया गया था. फेसबुक ने भी शिवनाथ ठकराल के इस वेबसाइट के लिए काम करने की बात मानी है.  

अब ठकराल को फेसबुक ने और बड़ी जिम्मेदारी दी है. मार्च 2020 में शिवनाथ ठकराल को प्रमोट कर WhatsApp का इंडिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बना दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Aug 2020,10:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT