30 जून को शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

देश में दो महीने से ज्यादा समय तक लॉकडाउन रहने के बाद 1 जून से अनलॉक शुरू किया गया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
30 जून को शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
i
30 जून को शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अनलॉक 2.0 और देश के मौजूदा हालात पर अपने विचार रखेंगे. चीन से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को लेकर लोगों में और उत्सुकता है.

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को दूरदर्शन लाइव दिखाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के कार्यक्रम की खबर आने से पहले ही गृहमंत्रालय ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइंस भी जारी की. इस गाइडलाइंस में कैंटोनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहने की बात कही गई है. वहीं इससे बाहर के क्षेत्रों में गतिविधियां चलती रहेंगी. नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है. घरेलू फ्लाइट और पैसेंजर ट्रेनों का ऑपरेशन्स धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा.

केंद्र सरकार ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगा. आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Jun 2020,10:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT