Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहरुख तक, ट्रिपल या उससे अधिक रोल प्ले कर मचाया धमाल

प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहरुख तक, ट्रिपल या उससे अधिक रोल प्ले कर मचाया धमाल

बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं जिन्होंने दो और दो से ज्यादा रोल प्ले कर धमाल मचाया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>ट्रिपल या उससे अधिक भूमिका निभाने वाले एक्टर</p></div>
i

ट्रिपल या उससे अधिक भूमिका निभाने वाले एक्टर

फोटो-Altred by Quint

advertisement

बॉलीवुड में डबल रोल प्ले करना आम बात है. हमने किसी एक्टर को किसी फिल्म में अलग-अलग जन्मों में जुड़वा भाई-बहन या पिता और पुत्र या हमशक्ल की भूमिका निभाते देखा है. आज कल ट्विटर पर इसका ट्रेंड भी चल रहा है. नेटीजन्स ट्विटर पर किसी एक्टर द्वारा प्ले किये रोल को लेकर पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जहां किसी एक्टर और एक्टर्स के द्वारा दो या दो से ज्यादा रोल प्ले कर धमाल मचाया है. चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में.

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में किसी भी एक्ट्रेस द्वारा एक फिल्म में सबसे ज्यादा 12 किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हैं.उन्होंने निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की व्हाट्स योर राशि? में 12 भूमिकाएं निभाने के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है

Photo-Quint Hindi

संजीव कुमार न केवल उन टॉपअभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने एक फिल्म में कई भूमिकाएँ निभाई हैं बल्कि बॉलीवुड के एकमात्र मेल एक्टर थे, जिन्होंने एक फिल्म में नौ भूमिकाएँ निभाई थी. निर्देशक ए. भीमसिंह की नया दिन नई रात में संजीव कुमार ने नौ भूमिकाएँ दोहराईं

Photo-Quint Hindi

गोविंदा भी उन शीर्ष अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने एक फिल्म में कई भूमिकाएँ निभाई हैं. हम में से कई लोग याद कर सकते हैं हद करदी आपने, निर्देशक मनोज अग्रवाल की म्यूजिकल कॉमेडी जिसमें रानी मुखर्जी भी थीं, जिसमें गोविंदा ने फिल्म में राज मल्होत्रा ​​​​के बेटे, उनके दादा-दादी, चाचा, मां और बहन सहित छह भूमिकाएं निभाई थीं.

Photo-Quint Hindi

कादर खान शायद बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने दो फिल्मों में तिहरी या इससे ज्यादा भूमिकाएं निभाई थी. उन्होंने वर्दी, हम, और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी आदि फिल्मों में कुछ डबल रोल प्ले किया था, तो वहीं 1994 में ऋषि कपूर और तब्बू स्टारर पहला पहला प्यार में भी पांच भूमिकाओं में दिखाई दिए

Photo-Quint Hindi

किशोर कुमार ने फिल्म में स्वयं / थिएटर मालिक / पुलिस आयुक्त / निदेशक / पुलिस कांस्टेबल सहित पांच भूमिकाएँ निभाईं

Photo-Quint Hindi

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यदि एक ही फिल्म / फिल्म में कई भूमिकाएँ निभाने वाले शीर्ष 10 अभिनेताओं / अभिनेत्रियों की सूची पर विचार करें तो माधुरी दीक्षित का नाम भी इसमें शामिल है। 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर हावी होने वाली अभिनेत्री ने एम.एफ. में पांच भूमिकाएँ निभाई थीं

Photo-Quint Hindi

दलीप ताहिल अभी तक एक और अभिनेता हैं जिन्होंने आश्चर्यजनक रूप से युद्ध कॉमेडी-ड्रामा वार छोड़ ना यार में चौगुनी भूमिकाएँ निभाईं, जहाँ उन्होंने भारत / पाकिस्तान / चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा मंत्रियों की भूमिका निभाई

Photo-Quint Hindi

अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे ने 1991 में मिथुन चक्रवर्ती, शिल्पा शिरोडकर, धर्मेंद्र, दीपा साही और अमरीश पुरी अभिनीत हैरी बवेजा की रिवेंज ड्रामा त्रिनेत्र में चौगुनी भूमिकाएँ निभाई थीं.

Photo-Quint Hindi

महान अभिनेता दिलीप कुमार ने कुछ मौकों पर दोहरी भूमिकाएँ निभाई थीं, लेकिन 1976 में रिलीज हुई बैराग ने उन्हें अपने पूरे करियर में तीन भूमिकाएँ निभाने का एकमात्र अवसर दिया. उन्होंने क्रमशः पिता कैलाश और उनके दो पुत्रों भोलेनाथ और संजय की भूमिका निभाई

Photo-Quint Hindi

रजनीकांत ट्रिपल रोल में? खैर, हाँ 'थलाइवर' जिसे उनके प्रशंसक प्यार से बुलाते हैं, ने 1984 में टी. रामाराव की जॉन जानी जनार्दन में एक तिहरी भूमिका निभाई थी

Photo-Quint Hindi

शाहरुख खान बॉलीवुड के एक और टॉप एक्टर हैं, एक फिल्म में ट्रिपल भूमिकाएँ निभाई हैं जो अंग्रेजी बाबू देसी मेम है. शाहरुख खान ने गोपाल मयूर और उनके बेटों हरि और विक्रम की भूमिकाएँ निभाईं थी.

Photo-Quint Hindi

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT