advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का दिल्ली स्थित सरकारी बंगला बीजेपी सांसद और मीडिया सेल इनचार्ज अनिल बलूनी को अलॉट किया गया है. केंद्रीय आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय की तरफ से रविवार को ये जानकारी दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूनी ने स्वास्थ्य कारणों से अपने आवास में बदलाव के लिए अनुरोध किया था. कुछ समय पहले उनका कैंसर का इलाज किया गया था.
प्रियंका गांधी वाड्रा को 1 जुलाई को लोधी एस्टेट स्थित सरकारी घर को खाली करने का नोटिस जारी हुआ था. नोटिस में कहा गया था कि प्रियंका से एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है और जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है. इस सिक्योरिटी ग्रेड के तहत सरकारी आवास देने का प्रावधान नहीं है.
इस नोटिस के मुताबिक, आवास का अलॉटमेंट 1 जुलाई से ही रद्द हो गया था. ये घर खाली करने के लिए प्रियंका गांधी को एक महीने का समय दिया गया है. अगर प्रियंका 1 अगस्त तक घर खाली नहीं करती हैं, तो जुर्माने का प्रावधान बताया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)