ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी,प्रियंका बोलीं- दमनकारी कार्रवाई

प्रियंका ने कहा- कांग्रेस के सिपाही पुलिस की लाठियों और फर्जी मुकदमों से नहीं डरने वाले

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने दमनकारी और अलोकतांत्रिक बताया है. आलम को पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके इस मामले की निंदा की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘देखिए किस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस ने हमारे अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को रात के अंधेरे में उठाया. पहले फर्जी आरोपों को लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को चार हफ्ते के लिए जेल में रखा. ये पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और अलोकतांत्रिक है. कांग्रेस के सिपाही पुलिस की लाठियों और फर्जी मुकदमों से नहीं डरने वाले"

प्रियंका ने कहा, ''कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बीजेपी सरकार यूपी पुलिस को दमन का औजार बनाकर दूसरी पार्टियों को आवाज उठाने से रोक सकती है, हमारी पार्टी को नहीं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×