Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रियंका गांधी की टेलीकॉम कंपनियों से अपील- ‘इन लोगों की मदद करें’

प्रियंका गांधी की टेलीकॉम कंपनियों से अपील- ‘इन लोगों की मदद करें’

देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद कई राज्यों के प्रवासी मजदूर अपने घरों के लिए लौटने लगे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
देशभर में कई राज्यों से प्रवासी मजदूर पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं
i
देशभर में कई राज्यों से प्रवासी मजदूर पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं
(फोटोः PTI)

advertisement

कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद प्रवासी दिहाड़ी मजदूर शहरों से अपने-अपने गांव-कस्बों की तरफ पलायन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में ऐसी रिपोर्ट और वीडियो देखने को मिल रही है. ऐसे में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में प्रियंका गांधी ने कंपनियों से इन लोगों की मोबाइल कॉल जैसी सेवाओं को एक महीने के लिए मुफ्त करने का आग्रह किया है.

अपने घरों के लिए पैदल ही निकले लोग

24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही कई राज्यों में बसे हुए प्रवासी कामगार और मजदूर अपने-अपने गांवों की ओर लौटने लगे. बस-ट्रेन जैसी सेवाओं के बंद होने के कारण कई लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल गए, जबकि दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर शनिवार को बसे अड्डे पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों के मालिकों को चिट्ठी लिख लोगों की मदद के लिए मानवीय आधार पर अपील की.

प्रियंका ने जियो के मालिक मुकेश अंबानी, भारती-एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल, वोडाफोन-आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और सरकारी कंपनी BSNL के चेयरमैन-एमडी पवन कुमार पुरवार को अलग-अलग चिट्ठी लिखी.

‘ये राष्ट्रीय जिम्मेदारी है’

प्रियंका ने अपनी चिट्ठी में कहा कि संकट की घड़ी में अपने देशवासियों की मदद करना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है. उन्होंने लिखा, “टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी मौजूदा हालात में सकारात्मक फर्क डाल सकती है. बहुत सारे लोग जो अपने घर जा रहे हैं उनके मोबाइल रिचार्ज ख़त्म हो चुके हैं. इसका मतलब है कि वो अपने परिजनों को कॉल नहीं कर सकते और न ही उनके कॉल रीसीव कर सकते हैं.”

अपनी चिट्ठी में प्रियंका ने कॉल फ्री करने की अपील करते हुए लिखा,

“मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपनी मोबाइल सेवा में इनकिमंग और आउटगोइंग को अगले एक महीने के लिए निःशुल्क कर दें ताकि पुरुष, औरतऔर बच्चे जो संभवतः अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल सफर पर हैं, उन्हें अपने परिजनों सेबात करने में कुछ सहूलियत मिल सके.”

प्रियंका से पहले उनके ही भाई और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने प्रवासियों के मुद्दों से लेकर अर्थव्यवस्था को लेकर जरूरी कदम उठाने के लिए कुछ सुझाव दिए थे.

देश में कोरोनावायरस से संक्रमण का आंकड़ा 1,000 तक पहुंचने वाला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार 29 मार्च तक देश में 25 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 979 मामले सामने आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT