advertisement
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ितों के लिए शोक संवेदना जताते हुए प्रदेश सरकार से उनके लिए उचित मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है.
प्रियंका गांधी ने पीड़ितों के लिए सहानुभूति जताते हुए दोनों प्रदेशों में चल रहे जहरीली शराब के कारोबार पर हैरानी जताई है. प्रियंका ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, 'मैं यह जानकर स्तब्ध और दुखी हूं कि जहरीली शराब से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जान जाने का सिलसिला अभी भी जारी है.'
घटना पर प्रियंका गांधी ने दोनों राज्यों की सरकारों की आलोचना की. उन्होंने कहा, '‘दिल दहला देने वाली इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार की सरपरस्ती में अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार संचालित होता है, कल्पना नहीं की जा सकती.'’
उन्होंने कहा, ''मैं उम्मीद करती हूं कि बीजेपी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी का प्रावधान किया जाएगा. इतनी दुखद घटना के बारे में सुनकर मैं व्यथित हूं और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं.''
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी जांच कराई जा रही है. मैंने इस मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”
पढ़ें पूरी खबर: यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)