उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 से ज्यादा हो गई है. यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. दोनों राज्यों की सरकार ने प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग के मुताबिक, इस मामले में अब तक 175 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
जहरीली शराब कांड की जांच करेगी एसआईटी
यूपी की योगी सरकार जहरीली शराब कांड की जांच एसआईटी से कराएगी. इस बीच शराब माफिया से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अब तक इस मामले में 175 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
अधिकारियों पर हुई कार्रवाई...
रविवार देर शाम को कुशीनगर और सहारनपुर के सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें इससे पहले एक कॉन्सटेबल, पुलिस स्टेशन इंचार्ज और एरिया ऑफिसर को भी सस्पेंड कर दिया गया था.
यूपी के कुशीनगर में 8 लोगों की मौत
कुशीनगर के एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने कहा, ''कुशीनगर में (जहरीली शराब से) 8 लोगों की मौत हुई है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक बीट कॉन्स्टेबल, पुलिस स्टेशन इंचार्ज, एरिया ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है और सर्किल ऑफिसर को पुलिस लाइन भेजा गया है.’’
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा
यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ''विपक्ष ऐसी गतिविधियों के बारे में सरकार को बताता रहा है, लेकिन वह जागी नहीं क्योंकि सरकार भी इसमें संलिप्त है. सच यह है कि सरकार के बिना ऐसी चीजें की ही नहीं जा सकतीं.''