ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

UP: जहरीली शराब कांड की जांच करेगी एसआईटी,अब तक 175 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब का कहर, Live Updates के लिए जुड़े रहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 से ज्यादा हो गई है. यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. दोनों राज्यों की सरकार ने प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग के मुताबिक, इस मामले में अब तक 175 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

10:41 AM , 11 Feb

जहरीली शराब कांड की जांच करेगी एसआईटी

यूपी की योगी सरकार जहरीली शराब कांड की जांच एसआईटी से कराएगी. इस बीच शराब माफिया से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अब तक इस मामले में 175 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:59 PM , 10 Feb

अधिकारियों पर हुई कार्रवाई...

रविवार देर शाम को कुशीनगर और सहारनपुर के सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें इससे पहले एक कॉन्सटेबल, पुलिस स्टेशन इंचार्ज और एरिया ऑफिसर को भी सस्पेंड कर दिया गया था.

3:02 PM , 10 Feb

यूपी के कुशीनगर में 8 लोगों की मौत

कुशीनगर के एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने कहा, ''कुशीनगर में (जहरीली शराब से) 8 लोगों की मौत हुई है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक बीट कॉन्स्टेबल, पुलिस स्टेशन इंचार्ज, एरिया ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है और सर्किल ऑफिसर को पुलिस लाइन भेजा गया है.’’

12:27 PM , 10 Feb

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा

यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ''विपक्ष ऐसी गतिविधियों के बारे में सरकार को बताता रहा है, लेकिन वह जागी नहीं क्योंकि सरकार भी इसमें संलिप्त है. सच यह है कि सरकार के बिना ऐसी चीजें की ही नहीं जा सकतीं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Feb 2019, 10:04 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×