Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘दोस्त’ चिंपांजी की मौत पर प्रियंका ने जताया दुख, शेयर की यादें

‘दोस्त’ चिंपांजी की मौत पर प्रियंका ने जताया दुख, शेयर की यादें

रीटा को माजा और बाकी सॉफ्ट ड्रिंक भी काफी पसंद थीं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

भारत की सबसे उम्रदराज चिंपांजी रीटा अब दिल्ली के चिड़ियाघर का हिस्सा नहीं है. 59 साल की उम्र में 1 अक्टूबर को रीटा की मौत हो गई. रीटा की मौत से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी काफी दुख पहुंचा है. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर रीटा को श्रद्धांजलि देते हुए उसे सबसे खूबसूरत और बुद्धिमान प्राणी बताया.

प्रियंका गांधी ने बताया कि अपने बचपन में वो रीटा से मिला करती थीं और उसकी अच्छी दोस्त भी बन गई थीं.

‘जब मैं छोटी थी, मेरे पिता को एक शेर तोहफे में मिला था. वो चिड़ियाघर भेजे जाने से पहले कुछ दिन हमारे घर रहा था. मैं कुछ दिनों में उसे देखने जाती थी, और वहां रीटा से दोस्ती भी हो गई थी, जो चिड़ियाघर के डॉक्टर से अपना इलाज कराने आती थी. वो सबसे खूबसूरत और बुद्धिमान प्राणी थी. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे दोस्त.’
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

दिल्ली चिड़ियाघर ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताया कि रीटा की मौत 1 अक्टूबर को दोपहर करीब सवा 12 बजे हुई. चिड़ियाघर अधिकारियों के मुताबिक, एक चिंपांजी की औसतन आयुसीमा 40-50 साल की होती है.

पिछले कई दिनों से रीटा की तबीयत खराब थी. 27 जुलाई से रीटा केवल फल, जूस, पानी और दूध ही ले रही थी. रीटा के पोस्टमॉर्टम में आया है कि उसकी मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुई है.

एम्सटर्डम में हुआ था जन्म

रीटा का जन्म 1960 में एम्सटर्डम के एक चिड़ियाघर में हुआ था. 1964 में रीटा को नेशनल जूलॉजिकल पार्क लाया गया था. रीटा को टीवी देखना और जूस पीना काफी पसंद था.

चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि रीटा एक छोटे बच्चे की तरह थी. 'जब हम उससे बात करते थे तो वो जवाब देती थी. मैं उसे अपने फोन में वीडियो दिखाया करता था और वो काफी उत्सुक भी रहती थी उसे लेकर. हमने बाद में उसके लिए एक टीवी भी लगाया और उस पर जानवरों के वीडियो प्ले करते थे.' रीटा को माजा और बाकी सॉफ्ट ड्रिंक भी काफी पसंद थीं.

‘उसके साथ जब तक मेल चिंपांजी मोनी था, तब तक वो काफी एक्टिव थी. 2015 में मोनी की मौत के बाद, वो अकेले रहने लगी. वो इधर-उधर कम ही घूमती थी.’

रीटा भारत की सबसे उम्रदराज चिंपांजी थी. उसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT