Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Project Cheetah Timeline: भारत में लुप्त हुए, अब वापस आए चीते - कब क्या हुआ?

Project Cheetah Timeline: भारत में लुप्त हुए, अब वापस आए चीते - कब क्या हुआ?

Project cheetah: भारत में चीते जयपुर, लखनऊ से लेकर मैसूर तक और काठियावाड़ से देवगढ़ तक पाए जाते थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Project cheetah: भारत में चीतों के लुप्त होने से वापस लाए जाने तक कब क्या हुआ?</p></div>
i

Project cheetah: भारत में चीतों के लुप्त होने से वापस लाए जाने तक कब क्या हुआ?

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

भारत में 70 साल बाद चीतों (Cheetah) की वापसी हो रही हैं. नामीबिया (Namibia) से 8 चीतों को विशेष विमान के जरिए देश में लाया जा चुका है. भारत में चीतों को विलुप्त (Cheetah Extinction) घोषित कर दिया गया था, जिसकी वापसी फिर से हो रही है. नामीबिया से मंगवाए गए इन चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे.

भारत में चीतों के एक प्राचीन इतिहास है, इनकी आबादी काफी व्यापक हुआ करती थी. यह जानवर उत्तर में जयपुर और लखनऊ से लेकर दक्षिण में मैसूर तक और पश्चिम में काठियावाड़ से पूर्व में देवगढ़ तक पाया जाता था.

1940

1940 के दशक में चीता 14 अन्य देशों जॉर्डन, इराक, इजराइल, मोरक्को, सीरिया, ओमान, ट्यूनीशिया, सऊदी अरब, जिबूती, घाना, नाइजीरिया, कजाकिस्तान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी विलुप्त हो गया है.

1947

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जाता है कि चीता 1947 में भारत से गायब हो गया था, जब कोरिया रियासत के महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव ने शिकार किया और भारत में अंतिम तीन एशियाई चीतों को गोली मार दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1952

भारत में चीते सदियों से रहे हैं लेकिन 20वीं सदी में ये पूरी तरह खत्म हो गये थे. 1952 में भारत सरकार द्वारा चीता को आधिकारिक तौर पर विलुप्त घोषित कर दिया गया था.

1970

चीतों को भारत वापस लाने का भारत का पहला प्रयास 1970 के दशक की शुरुआत में हुआ था. डॉ रंजीतसिंह को इंदिरा गांधी सरकार की ओर से ईरान के साथ बातचीत करने का काम सौंपा गया था. ईरान के शाह ने कहा था कि हम भारत को चीते देने के लिए तैयार हैं. लेकिन बदले में आपसे हमें शेर चाहिए.

2009

चीता को वापस लाने की पेशकश पहली बार मनमोहन सरकार के दौरान, 2009 में भारतीय संरक्षणवादियों द्वारा चीता संरक्षण कोष (CCF) के समक्ष की गई थी, जिसका मुख्यालय नामीबिया में है.

2020

सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2020 में भारत में फिर से लाने के लिए प्रोग्राम बनाने की हरी झंडी दी थी. जुलाई 2020 में, भारत और नामीबिया गणराज्य ने एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए, जिसमें नामीबिया सरकार के सहमति हुई. यह पहली बार है कि एक जंगली दक्षिणी अफ्रीकी चीता भारत में लाया जा रहा है.

2022

शुक्रवार, 17 सितंबर को नमीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ने की तैयारी है. बता दें कि भारत लाए गए इन चीतों में पांच मांदा और तीन नर चीते हैं.

चीता को वापस लाने के बाद भारत एकमात्र ऐसा देश बन गया है, जहां ‘बिग कैट’ प्रजाति के पांचों सदस्य- बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ और चीता मौजूद होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT