Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Project Cheetah: PM मोदी ने कुनो में छोड़े चीते,'इन्हें देखने के लिए धैर्य रखें'

Project Cheetah: PM मोदी ने कुनो में छोड़े चीते,'इन्हें देखने के लिए धैर्य रखें'

Project Cheetah: 70 साल बाद एक बार फिर भारत में चीतों की वापसी हुई.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Project Cheetah: PM मोदी ने कुनो में छोड़े चीते,'इन्हें देखने के लिए धैर्य रखें'</p></div>
i

Project Cheetah: PM मोदी ने कुनो में छोड़े चीते,'इन्हें देखने के लिए धैर्य रखें'

(फोटो: क्विंट)

advertisement

Project cheetah: संबित पात्रा ने चीतों का स्वागत किया

देश में 70 साल बाद चीतों के आने पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "स्वागत है! स्वागत है! स्वागत है! कूनो अभ्यारण्य में आ गये चीते!"

'अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइंस के आधार पर चीताओं के सेटल किया जा रहा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइंस के आधार पर इन चीताओं को भारत में सेटल किया जा रहा है.

Project cheetah: वो पल जब अफ्रीकी चीते कुनो नेशनल पार्क में छोड़े गए

Project Cheetah: पर्यावरण की रक्षा के साथ ही देश की प्रगति भी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज 21वीं सदी का भारत, पूरी दुनिया को संदेश दे रहा है कि Economy और Ecology कोई विरोधाभाषी क्षेत्र नहीं है. पर्यावरण की रक्षा के साथ ही, देश की प्रगति भी हो सकती है, ये भारत ने दुनिया को करके दिखाया है.

Project Cheetah: चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने धैर्य रखना होगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कुनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का धैर्य दिखाना होगा, इंतजार करना होगा. आज ये चीते मेहमान बनकर आए हैं, इस क्षेत्र से अनजान हैं. कुनो नेशनल पार्क को ये चीते अपना घर बना पाएं, इसके लिए हमें इन चीतों को भी कुछ महीने का समय देना होगा.

Project Cheetah: प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण से भविष्य भी सुरक्षित होता है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बात सही है कि, जब प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण होता है तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित होता है. विकास और समृद्धि के रास्ते भी खुलते हैं. कुनो नेशनल पार्क में जब चीता फिर से दौड़ेंगे, तो यहां का ग्रासलैंड इकोसिस्टम फिर से रिस्टोर होगा, जैव विविधता और बढ़ेगी.

Project Cheetah: आज भारत की धरती पर चीते लौट आए हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दशकों पहले, जैव-विविधता की सदियों पुरानी जो कड़ी टूट गई थी, विलुप्त हो गई थी, आज हमें उसे फिर से जोड़ने का मौका मिला है. आज भारत की धरती पर चीता लौट आए हैं. और मैं ये भी कहूंगा कि इन चीतों के साथ ही भारत की प्रकृति प्रेमी चेतना भी पूरी शक्ति से जागृत हो उठी है.

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि ये दुर्भाग्य रहा कि हमने 1952 में चीतों को देश से विलुप्त तो घोषित कर दिया, लेकिन उनके पुनर्वास के लिए दशकों तक कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ. आज आजादी के अमृतकाल में अब देश नई ऊर्जा के साथ चीतों के पुनर्वास के लिए जुट गया है.

Project Cheetah के लॉन्च पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोजेक्ट चीता के लॉन्च पर देशवासियों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने ने नामीबिया की सरकार का भी आभार जताया है.

Project Cheetah: 70 साल बाद देश की धरती पर चीते

भारत में 70 साल बाद चीतों की वापसी हुई है. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क से प्रोजेक्ट चीते की शुरुआत की. इसके तहत नामीबिया से 8 चीतों को लाया गया है. इनमें 5 नर और 3 मादा हैं.

कुनो नेशनल पार्क में चीता

(फोटो: क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Project Cheetah: पीएम मोदी ने चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो पार्क में नामीबिया से लाए तीन चीतों को छोड़ा. इसके साथ ही पीएम मोदी चीतों की तस्वीरें क्लिक करते हुए भी नजर आए. पीएम के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.

कुनो नेशनल पार्क में चीता

(फोटो: क्विंट)

Project Cheetah: चीतों को फिर से बसाना एक ऐतिहासिक कदम- शिवराज 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रदेश के लिए इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं. देश में चीते विलुप्त हो गए थे और इन्हें फिर से बसाना एक ऐतिहासिक कदम है. यह इस सदी की सबसे बड़ी वन्यजीव घटना है. इससे मध्यप्रदेश में पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा.

Project Cheetah: चीतों को चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिए कुनो नेशनल पार्क लाया गया

मध्य प्रदेश में भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर की मदद से 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क लाया गया.

Project Cheetah: ग्वालियर एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज ने किया पीएम मोदी का स्वागत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल भी मौजूद रहे.

Project Cheetah: चीतों का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्वागत

चीतों के भारत पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर इनका स्वागत किया.

Project Cheetah: कुनो नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर एयरपोर्ट से कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए हैं. यहां अब वह चीतों को उनके बाड़े में छोड़ेंगे.

Project Cheetah: पीएम मोदी पहुंचे ग्वालियर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है. यहां से वह कुनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे.

Project Cheetah: नामीबिया से 8 चीते पहुंचे भारत

नामीबिया से 8 चीते भारत आ गए हैं. आज सुबह विशेष विमान से उन्हें लाया गया है. इसके बाद इन चीतों को चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिए कुनो नेशनल पार्क लाया गया है.

Project Cheetah: 70 साल बाद एक बार फिर भारत में चीतों (Cheetah) की वापसी हुई है. 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था. अब दोबारा से देश में चीतों को बसाया जा रहा है. इसके लिए नामीबिया से 8 चीते भारत मंगवाए गए हैं, जिन्हें आज पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अपने जन्मदिन के मौके पर कुनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में छोड़ा है.

(एडिटोरियल नोट : इस फोटो स्टोरी में 2021 के एक वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल हुआ था, जो कि न्यूज एजेंसी PTI ने 17 सितंबर का बताकर जारी किया था. हमें जैसे ही ये ज्ञात हुआ कि विजुअल पुराना है, हमने उसे स्टोरी से हटा लिया. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इस विजुअल की पड़ताल भी की है )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Sep 2022,10:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT