समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और महाराष्ट्र कांग्रेस सेवा दल के ट्विटर हैंडल से बिल्ली जैसी आवाज निकालते चीते का वीडियो, कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 17 सितंबर को नामीबिया से आए चीतों (Tigers) से जोड़कर शेयर किया. असल में ये वीडियो 10 महीने पुराना है.
हमें कुछ यूट्यूब शॉर्ट्स और Reditt पर यही वीडियो मिला जहां इसे दो चीते भाई किटू और लावणी का बताया गया है. अमेरिका में स्थित WILD CAT SANCTUARY के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इन दो चीते भाइयों के कई और भी वीडियो शेयर किए गए हैं और साथ ही सेंचुरी की वेबसाइट पर बताया गया है कि इन्हें अप्रैल 2021 को लाया गया था.
दावा
अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर लिखा : 'सबको इंतज़ार था दहाड़ का… पर ये तो निकला बिल्ली मौसी के परिवार का.'
महाराष्ट्र कांग्रेस सेवा दल ने भी ये वीडियो कुनो में आए चीतों से जोड़कर शेयर किया. कई अन्य यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया, अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं. Daily Motion पर OTV News नाम के वेरिफाइड चैनल पर वीडियो को कुनो में आए चीतों का बताकर शेयर किया गया.
पड़ताल में हमने क्या पाया ?
वायरल वी़डियो में पंजाब केसरी का लोगो है, हमने पंजाब केसरी की वेबसाइट और यूट्यूब पर ये वीडियो सर्च करना शुरू किया. ये वीडियो तो हमें चैनल पर नहीं मिला, लेकिन एक आर्टिकल हमें पंजाब केसरी पर मिला. जिसमें बताया गया है कि वीडियो वायरल होने के चलते पंजाब केसरी के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था. इस आर्टिकल में ये कहीं भी नहीं लिखा है कि वीडियो कुनो नेशनल पार्क का ही है.
वायरल वीडियो को की फ्रेम्स में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यूट्यूब पर यही वीडियो मिला, जो कि 29 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया था.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ये नहीं बताया गया है कि वीडियो किस जगह का है और कब का है. लेकिन, इसमें इन चीतों का नाम किट्टू और लावणी बताया गया है. हमने अलग-अलग कीवर्ड के जरिए इस वीडियो का असली सोर्स खोजने की कोशिश की.
Reditt पर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला, यहां ये वीडियो 10 महीने पहले अपलोड किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि चीते के म्याऊ करने के बाद एक और चीता उसके पास आता है. यहां भी इस वीडियो को दो चीते भाई किट्टू और लावणी का बताया गया है.
WILD CAT SANCTUARY नाम के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर किट्टू और लावणी और भी कई वीडियो शेयर किए गए हैं. हालांकि, हमें ये सटीक जानकारी नहीं मिल पाई के ये वीडियो किस तारीख को शूट किया गया था. लेकिन, ये स्पष्ट है कि वीडियो कम से कम 10 साल पुराना है.
अमेरिका में स्थित WILD CAT SANCTUARY की वेबसाइट पर बताया गया है कि इन दो चीते भाई किटू और लावणी को अप्रैल 2021 में सेंचुरी में लाया गया था. वेबसाइट पर ये भी बताया गया है कि किटू के मुंह का एक हिस्सा मुड़ा हुआ है.
साफ है कि अमेरिका की वाइल कैट सेंचुरी में आए चीतों का 10 महीने पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के कुनो में नामीबिया से आए चीतों का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)