Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajya Sabha Member: पीटी उषा, इलैयाराजा समेत 4 सदस्य राज्यसभा के लिए मनोनीत

Rajya Sabha Member: पीटी उषा, इलैयाराजा समेत 4 सदस्य राज्यसभा के लिए मनोनीत

राज्यसभा के लिए मनोनीत हुए चारों सदस्यों को पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Rajya Sabha: पीटी उषा, इलैयाराजा समेत 4 सदस्य राज्यसभा के लिए मनोनित</p></div>
i

Rajya Sabha: पीटी उषा, इलैयाराजा समेत 4 सदस्य राज्यसभा के लिए मनोनित

The Quint

advertisement

राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 4 सदस्यों को मनोनीत किया है. इनमें एथलीट पीटी उषा, संगीतकार-गीतकार और गायक इलयाराजा, समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े और फिल्म निर्देशक वी. विजयेंद्र प्रसाद शामिल हैं.

राज्यसभा का सांसद मनोनीत होने पर सभी सदस्यों को पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी बधाई दी है. पीएम मोदी ने पीटी उषा के बारे में ट्वीट कर कहा कि पीटी उषा को खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षों में नवोदित एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम उतना ही सराहनीय है. उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं पीटी उषा?

‘क्वीन ऑफ ट्रैक एंड फील्ड" के नाम से मशहूर पीटी भारत की महानतम एथलीटों में से एक हैं. पीटी उषा ने 1984 ओलंपिक खेलों में चौथा स्थान हासिल कर पूरे देश में लोकप्रिय हुई थीं. 1986 के सिओल एशियाई खेलों में उन्होंने चार गोल्ड मेडल जीते थे. 400 मीटर की बाधा दौड़, 400 मीटर की रेस, 200 मीटर और 4 गुणा 400 की रेस में उषा ने स्वर्ण पदक जीते. 100 मीटर की रेस में वो दूसरे नंबर पर रहीं थीं. 1983 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया था. 1985 में उन्हें देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

कौन हैं इलैयाराज?

राज्यसभा के लिए नामित इलैयाराजा तमिल फिल्मों के मशहूर संगीतकार हैं. तमिल फिल्मों के साथ-साथ ही उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी संगीत दिया है. इलैयाराजा को पश्चिमी संगीत को दक्षिण भारतीय सिनेमा में मशहूर करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अबतक 20 हजार से ज्यादा लाइव कंसर्ट भी किए हैं, 1400 फिल्मों के 7 हजार गाने संगीतबद्ध किए हैं. इलैया राजा को 5 नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुके हैं, इनमें से तीन बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए मिले हैं. वहीं दो नेशनल अवॉर्ड उन्हें बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए मिले हैं. 2010 में उन्हें पद्मभूषण और 2018 में पद्म विभूषण सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Jul 2022,09:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT