Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा आतंकी हमला: NIA ने एक और आरोपी बिलाल को किया गिरफ्तार

पुलवामा आतंकी हमला: NIA ने एक और आरोपी बिलाल को किया गिरफ्तार

पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर किया था हमला

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर किया था हमला
i
पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर किया था हमला
(फोटो: AP)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर एक और गिरफ्तारी हुई है. इस मामले को लेकर लगातार पिछले कई महीनों से एएनआई जांच कर रही है. अब इस आतंकी घटना को लेकर एनआईए ने बिलाल अहमद नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एएनआई इस आतंकी घटना को लेकर कश्मीर में आतंकियों से जुड़े तार खोजने में जुटी है. इसमें एनआई को कामयाबी भी हासिल हुई. अब तक एजेंसी ने इस नई गिरफ्तारी को मिलाकर कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी का इस आतंकी घटना में अहम रोल बताया जा रहा है. आईईडी की सप्लाई से लेकर केमिकल तक आतंकियों को पहुंचाने के काम को ऐसे ही लोगों ने अंजाम दिया.

फिर आतंकी हमले की साजिश

पुलवामा में एक और आतंकी हमले की साजिश को हाल ही में भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. सेना और सीआरपीएफ की मुस्तैदी से ये बड़ी साजिश नाकाम रही. पुलवामा पुलिस को खबर मिली थी कि एक कार में IED रखा है, जिसके बाद नाका लगाकर तलाशी अभियान तेज किया गया. एक नाके पर आईईडी वाली कार पुलिस को दिखी और इसे चलाने वाला आतंकी फरार हो गया. जब पुलिस ने कार में देखा तो 40 से 45 किलो विस्फोटक रखा था. कार के अंदर एक नीले ड्रम में विस्फोटक को छिपाकर रखा गया था.

बता दें कि पुलवामा में पिछले साल 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. एक विस्फोटक भरी कार को काफिले के बीच लाकर उड़ा दिया गया. जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ ही दिनों पहले बताया गया था कि भारतीय सुरक्षाबलों पर पुलवामा में एक बार फिर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की पहचान वैश्विक आतंकी मौलाना मसूद अजहर के रिश्तेदार के तौर पर हुई है. बताया गया कि मसूद के इसी रिश्तेदार ने कार में आईईडी प्लांट किया था. इसका नाम मोहम्मद इस्माइल अल्वी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT