जम्मू-कश्मीर में सेना और सीआरपीएफ की मुस्तैदी से एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है. . पुलवामा पुलिस को खबर मिली थी कि गाड़ी में IED रखा है, जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया कार में 40 से 45 किलो बम रखा था. कार के अंदर एक नीले ड्रम में विस्फोटक को छिपाकर रखा गया था. बम डिस्पोजल स्क्वायड गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची और आस-पास से लोगों को दूर जाने को कहा, इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने फिर विस्फोटक को डिफ्यूज करने के बजाय वाहन को उड़ा दिया.
कार ड्राइवर हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी बताया जा रहा है, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए गोलाबारी के बाद भागने में सफल रहा.
पुलवामा पुलिस, CRPF और सेना के समय पर इनपुट और कार्रवाई से IED विस्फोट की एक बड़ी घटना को टाल दिया गया है.कश्मीर जोन पुलिस
कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया-
पुलवामा पुलिस को पिछले एक हफ्ते से खबर मिल रही थी कि जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन एक आत्मघाती हमला करने वाले हैं और एक सेंट्रो कार ली है, उसमें आईडी भर कर वो किसी भी समय हमला कर सकते हैं. कल शाम को पुलवामा पुलिस ने आर्मी,CRPF का नाका लगाया, जिस गाड़ी की खबर थी जब वो नाके के पास आई तो एक वार्निंग फायर की और आतंकी गाड़ी घुमाकर भाग गया. अगले नाके पर भी उस पर वार्निंग फायर की गई,उस जगह आतंकी अंधेरा होने की वजह से गाड़ी को छोड़ कर भाग गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो कार नजर आ रही है, जिसमें बम रखा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो शख्स इस कार को चला रहा था, वो जवानों को देखते ही वहां से भाग गया. सेना और सीआरपीएफ ने तुरंत कार को कब्जे में लेकर बड़ी अनहोनी घटना को टाल दिया.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)