advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिर 4 जवान शहीद हो गए हैं. सेना और आतंकियों के बीच रविवार रात से जारी मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.
उधर, इस मुठभेड़ में मेजर समेत 4 जवान भी शहीद हो गए हैं. इससे पहले गुरुवार को आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे. इस हमले को लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा है, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा.
हमले के बाद की हर जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पुलवामा आतंकवादी हमले के चलते फिल्म ‘हामिद’ के निर्माताओं ने फिल्म को रिलीज करने की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. ‘यूडली फिल्म्स’ ने एक बयान में कहा कि ‘हामिद’ के रिलीज होने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है, जो एक मार्च को रिलीज होने वाली थी.
झारखंड के हजारीबाग में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस धरती के सपूत शहीद विजय सोरेंग को एक बार फिर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उनके परिवार को हृदय से नमन करता हूं. उनके बच्चे बड़ी बहादुरी से इस समय का सामना कर रहे हैं.”
गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की पत्नियों के लिए 300,000 रुपये दिए हैं. दिलजीत ने रविवार को सीआरपीएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को दिए गए अपने दान की रसीद का एक स्नैपशॉट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी राजौरी जिले के शहीद सीआरपीएफ जवान के परिजन को 20 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस बात का ऐलान किया.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को पुलवामा हमले में शहीद कुलविंदर सिंह के परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की. सीएम ने परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही परिवार को 12 लाख रुपये की मदद और 10000 रुपये हर महीने पेंशन जीवन भर देने का ऐलान किया. सीएम ने कहा कि क्योंकि शहीद जवान का कोई बेटा/बेटी नहीं है, जिन्हें नौकरी दी जा सकती थी. इसलिए पेंशन दी जाएगी.
पुलमावा हमले के विरोध में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज (FWICE) ने रविवार को मुंबई फिल्म सिटी में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान फेडरेशन ने फिल्म इंडस्ट्री में नवजोत सिंह सिद्धू को बायकॉट करने की मांग की.
खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व चीफ विक्रम सूद ने कहा, पुलवामा हमले के पीछे की एक वजह सुरक्षा में बड़ी चूक है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं मालूम कि कहां पर चूक हुई है, लेकिन सुरक्षा में चूक के बिना ऐसा हमला संभव नहीं है."
पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में महानायक अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और सुरेश रैना के एक विज्ञापन की शूटिंग रविवार को करीब दो घंटे रोक दी गई. सहवाग, सिंह, रैना और वीवीएस लक्ष्मण सहित अन्य लोग फिल्मसिटी में एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वे लोग सैनिकों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए शूटिंग रोक कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
कश्मीर में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद हो जाने के मद्देनजर, 24 फिल्म संगठनों ने गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में विरोध प्रदर्शन किया.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि CRPF ने एयरट्रांजिट की मांग की थी.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के इंडिया गेट पर रविवार को कैंडिल मार्च निकाला गया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलवामा आतंकवादी हमले को देश पर एक हमला करार दिया और कहा कि ये समय पाकिस्तान को करारा जवाब देने का है.
उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा हमला एक कायराना हरकत है. ये हमला मानवता के खिलाफ है. पाकिस्तान की आदत छद्म तरीके से ऐसी हरकतों को अंजाम देने की है. दुश्मन का मुकाबला छद्म तरीके से करना हमारे खून में नहीं है क्योंकि हम दुश्मन से सीधे मुकाबला करते हैं.’’
पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ लंदन में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान लंदन में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान टेररिस्ट’ के नारे लगाए.
पाकिस्तान ने रविवार को इस्लामाबाद में विदेशी राजदूतों को बताया कि जम्मू-कश्मीर में भयावह आत्मघाती विस्फोट के लिए भारत बिना किसी जांच के उसे जिम्मेदार ठहरा रहा है. विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने अफ्रीका और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सदस्य देशों के राजनयिकों से ये बात कही.
न्यूज एजेंसी डॉन के मुताबिक, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया है कि जंजुआ ने कहा कि 'इस तरह की घटनाओं के तुरंत बाद बिना किसी जांच के पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने का भारत का रवैया पुराना है.'
सोमवार तड़के एक बार फिर से पुलवामा जिले से मुठभेड़ की खबर आ रही है. दक्षिण कश्मीर के पिंगलान इलाके में सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. 2 से 3 आतंकवादी के छिपे होने कि आशंका हैं.
सेना और आतंकियों के मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि गोलीबारी में एक आम नागरिक की भी मौत हुई है लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए. शहीद होने वालों में भारतीय सेना का मेजर भी शामिल है. ये सभी 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे. शहीद होने वालों में मेजर वीएस ढोंडियाल, हवलदार शियो राम, सिपाही अजय कुमार, सिपाही हरि सिंह शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर में हमले को देखते हुए पुंछ से रावकोट (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) तक सीमा पार बस सेवा को आज के लिए निलंबित कर दिया गया है.
शहीद मेजर चित्रेश सिंह का आज अंतिम संस्कार हो रहा है. मेजर चित्रेश जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर पर LOC के पास आईईडी बम को डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे. तब ही बम फट गया.
मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट की आने वाले सात मार्च को शादी होनी थी और पूरा परिवार उनकी शादी की तैयारी कर रहा था. लेकिन आज उनके देहरादून के आवास पर मातम पसरा है. मेजर बिष्ट अपनी शादी के लिए 28 फरवरी को घर आने वाले थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलवामा हमले का मास्टर माइंड आतंकी अब्दुल रशीद गाजी मुठभेड़ में मारा गया है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आ रहा है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले कई घंटों से मुठभेड़ चल रही है, खबर है कि जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडर मारे गए हैं, दोनों में से एक को पुलवामा हमले का मास्टमाइंड बताया जा रहा है.
पुलवामा के पिंगलाना में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडरों को सेना ने मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद गाजी इस एनकाउंटर में मारा गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलवामा में जारी एनकाउंटर अब भी जारी है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल मिला है. वहीं अबतक मरने वाले दोनो आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ विजय कुमार मौर्या के घर पहुंचे.
सुरक्षाबलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया, जो जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था. पुलिस सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. इस आत्मघाती हमले में 49 जवान शहीद हुए थे.
जेईएम कमांडर कामरान पुलवामा जिले में आत्मघाती हमले के घटनास्थल से बमुश्किल 10 किलोमीटर दूर एक मुठभेड़ में मारा गया.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में साउथ कश्मीर रेंज के डीआईजी गोली लगने से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)