ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा: प्रशासन ने कश्मीर में हुर्रियत नेताओं की सिक्योरिटी हटाई

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली हमले की जिम्मेदारी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरुवार को CRPF जवानों पर आत्मघाती हमला हुआ. CRPF काफिले पर उच्च तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट से आत्मघाती हमला किया गया. जारी हुए नए आंकड़े के मुताबिक, इस हादसे में 40 जवान शहीद हुए. इस हमले की जिम्मेदारी मौलाना मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस हमले के बाद कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पूरी हालात पर चर्चा की गई. इस बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और इस हमले की कीमत चुकाने की बात कही.

शहीदों को अंतिम विदाई- जोश में युवा, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी

पुलवामा हमला लाइव अपडेट्स

12:47 PM , 17 Feb

पुलवामा अटैक : सीसीआई क्लब में इमरान की तस्वीर ढक दी

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद मुंबई में सीसीआई हेडक्वार्टर में सीसीआई क्लब में लगी इमरान खान की तस्वीर ढक दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:08 PM , 17 Feb

प्रशासन ने हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा हटाई

प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारूक और शब्बीर शाह समेत सभी हुर्रियत नेताओं की सिक्योरिटी हटा दी है.

11:12 AM , 17 Feb

कर्नाटक में लोगों ने शहीदों के सम्मान में किया ब्लड डोनेट

कर्नाटक के शिवमोग्गा में 14 फरवरी को पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों को सम्मानित करने के लिए एक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें 200 लोगों ने ब्लड डोनेट किया.

8:22 AM , 17 Feb

पुलवामा हमले पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर 4 गिरफ्तार

पुलवामा हमले को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया.

बलिया और मऊ के रहने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. वहीं सिद्धार्थनगर के एक व्यक्ति ने एक मीटिंग में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाकर उन्हें फेसबुक पर पोस्ट किया था. पुलिस ने आईटी एक्टर और आईपीसी की धाराओं के तहत इन्हें गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Feb 2019, 5:03 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×