advertisement
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला इमारत ढह गई. इमारत ढहने के बाद मलबे में कई लोगों के फंस होने की आशंका जताई जा रही है.
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि खरड़-लांदरां रोड पर इमारत की नींव में एक जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ.
पुलिस ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान चल रहा है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है.
एसडीएम हिमांशु जैन ने बताया कि दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)