advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने पार्टी छोड़ दी है. बता दें जाखड़ और कांग्रेस नेतृत्व (Congress Leadership) में बीते कई दिनों से तनातनी चल रही थी. शनिवार को उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान फेसबुक पर किया. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस नेता अंबिका सोनी (Ambika Soni) को जिम्मेदार बताया है.
इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस प्रमुख बनने के चलते उनसे प्रदेश अध्यक्ष का पद भी छीन लिया गया था. इसके बाद ही वे नाराज चल रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री चन्नी को लेकर तीखी टिप्पणी भी की थी, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था. लेकिन उन्होंने इसका जवाब देने से इंकार कर दिया था. जाखड़ का कहना था कि नोटिस जारी किए जाने के पहले नेतृत्व को उनसे बात करनी चाहिए थी.
बता दें झीलों की नगरी उदयपुर में कांग्रेस का पार्टी के हालातों पर चिंतन शिविर जारी है. इसके लिए राहुल गांधी ट्रेन से उदयपुर पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान जाखड़ के इस्तीफे से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन चिंतन शिविर में होने वाली चर्चाओं को लेकर मीडिया के सामने आये. अजय माकन ने बताया कि इस चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव होंगे. साथ ही युवाओं का 50% से अधिक प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
पढ़ें ये भी: कांग्रेस चिंतन शिविर: पहले दिन सोनिया गांधी-CM गहलोत के निशाने पर रही मोदी सरकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)