advertisement
पंजाब के DGP दिनकर गुप्ता का कहना है कि करतारपुर कॉरिडोर सुरक्षा के नज़रिए से सुरक्षाबलों के लिए काफी बड़ी चुनौती साबित होगा. इंडियन एक्स्प्रेस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए गुप्ता ने कहा कि सिख धार्मिक स्थल के लिए वीजा फ्री कॉरिडोर को लंबे समय तक बंद रखने के पीछे सुरक्षा व्यवस्था कारण थी.
गुप्ता के मुताबिक, ‘वहां जाने वाले लोगों को कट्टरपंथी रुझान की तरफ ढकेला जा सकता है या उन्हें ट्रेनिंग दी जा सकती है. पाकिस्तान लंबे समय से सिखों की सहानुभूति हासिल कर उन्हें कट्टरपंथ की ओर ढकेलने की रणनीति पर काम करता रहा है.’
अमरिंदर सिंह ने डीजीपी की तरह सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई थी. अमरिंदर ने कहा था,
रिफ्रेंडम-2020 को ISI समेत कुछ विदेशी संगठन, जैसे सिख फॉर जस्टिस का समर्थन भी हासिल है. इस कार्यक्रम के तहत यह संगठन अलग सिख देश की मांग करते हैं. बता दें सिख फॉर जस्टिस पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया है.
पढ़ें ये भी: नमस्ते ट्रंप: ट्रेड डील हो या नहीं, ट्रंप का भारत दौरा परफेक्ट
सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)