Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्टूडेंट को हाईकोर्ट की सलाह, ‘देश पर दया करो, इंजीनियर मत बनो’

स्टूडेंट को हाईकोर्ट की सलाह, ‘देश पर दया करो, इंजीनियर मत बनो’

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट को दी ये सलाह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट
i
हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट
(फोटोः Twitter)

advertisement

नौ साल से इंजीनियरिंग कर रहे स्टूडेंट को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सलाह दी है कि देश पर दया करे और इंजीनियरिंग छोड़ दे.

कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे 2009 बैच के एक छात्र ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाई कि उसे इंजीनियरिंग पास करने के लिए और समय दिया जाए. ये स्टूडेंट अब तक 17 पेपर में पास नहीं हो पाया है. लेकिन कोर्ट ने उसकी दया याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह देश पर दया करे और इंजीनियरिंग न करे.

ये स्टूडेंट कुरूक्षेत्र के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साल 2009 से बीटेक कर रहा है, लेकिन 9 साल बाद भी उसकी चार साल की डिग्री पूरी नहीं हो पाई है. इस दौरान साल दर साल उसके 17 पेपर रुकते चले गए.

कोर्ट में छात्र ने खुद अपनी पैरवी की

याचिका दाखिल करने वाला छात्र खुद ही अपनी दलीलें पेश करने के लिए चीफ जस्टिस की कोर्ट में पेश हुआ. याचिकाकर्ता छात्र ने बताया कि साल 2009 में उसे एनआईटी कुरुक्षेत्र में एडमिशन मिला था. इसके बाद चार साल की डिग्री के दौरान उसकी कंपार्टमेंट रह गई थी, जिसे क्लीयर करने के लिए उसे 4 साल की मोहलत दी गई. इस दौरान निजी कारणों से वह कंपार्टमेंट क्लीयर नहीं कर सका.

छात्र ने हाईकोर्ट से अपील करते हुए कहा कि उसे एक मौका दिया जाए तो वह सभी कंपार्टमेंट क्लियर कर लेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने डांट लगाई

हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी ने छात्र को जमकर फटकारा. चीफ जस्टिस ने कहा कि देश के संसाधनों को नुकसान पहुंचाने वालों से कोर्ट को कोई सहानुभूति नहीं है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि क्या उसे अंदाजा भी है कि जिस एक सीट को उसने चार साल तक बर्बाद किए. उस पर सरकार का कितना पैसा खर्च हुआ होगा. यह पैसा उसके द्वारा दी गई फीस से कई गुना ज्यादा है, जो आम लोगों के खून पसीने की कमाई से किया गया है.

कोर्ट ने कहा कि हमसे दया की अपील मत करो बस देश पर दया करो और इंजीनियर मत बनो. ऐसे अगर इंजीनियरिंग की डिग्री ले भी ली तो जिस इमारत में तार बिछाओगे उसमें आग लगना तय है.

कोर्ट ने याचिकाकर्ता छात्र से सवाल किया कि जब आप 9 साल में इंजीनिरिंग की डिग्री पूरी नहीं कर पाए तो एक मौके में 17 कंपार्टमेंट कैसे क्लीयर करोगे? कोर्ट ने छात्र को सलाह दी कि कोई दूसरा प्रोफेशन चुन ले चाहे तो वकालत कर ले लेकिन इंजीनियरिंग न करे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Nov 2018,06:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT