advertisement
दीवाली त्योहार के अवसर पर पंजाब में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में पिछले साल के मुकाबले 16.4 प्रतिशत और 2020 के मुकाबले 31.7 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है. पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लगातार कोशिशों और मुख्यमंत्री भगवंत मान की अपील के स्वरूप इस साल दीवाली वाले दिन पिछले सालों के मुकाबले वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है.
पर्यावरण मंत्री ने आगे बताया कि पिछले साल और 2020 में कोई भी शहर AQI की मध्यम श्रेणी में नहीं रहा, जबकि इस साल 2 शहर (खन्ना और गोविंदगढ़) AQI की मध्यम श्रेणी में रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो पंजाब के बड़े 6 शहरों में पिछले साल दीवाली के दिनों (2020 और 2021) के मुकाबले इस साल दीवाली (2022) के दौरान AQI में बड़ी कमी देखने को मिली है. उन्होंने आगे बताया कि दीवाली के अवसर पर पंजाब का औसत AQI 2021 में 268 (खराब) और 2020 में 328 (बहुत खराब) के मुकाबले इस साल 224 था.
उन्होंने बताया कि इस साल अमृतसर में AQI श्रेणी 262 के साथ अधिकतम AQI दर्ज किया गया. हालांकि पिछले साल अधिकम AQI 327 जलंधर में दर्ज किया गया था और 2020 में अधिकतम AQI. 386 अमृतसर में देखा गया था. इस साल न्यूनतम AQI मंडी गोबिन्दगढ़ में 188 (मध्यम) दर्ज किया गया, जोकि पिछले साल 220 (खराब) और 2020 में 262 (खराब) दर्ज किया गया था.
पिछले साल 2 शहरों (अमृतसर और जलंधर) का AQI बहुत खराब श्रेणी में रहा, जबकि 2020 में चार शहरों अमृतसर, जलंधर, लुधियाना और पटियाला का AQI बहुत खराब श्रेणी में रहा. हालांकि इस साल कोई भी शहर AQI की बहुत खराब श्रेणी में नहीं रहा. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस साल AQI में सबसे अधिक कमी जलंधर (31.2 प्रतिशत) और सबसे कम कमी पटियाला (7.0 प्रतिशत) में देखी गई.
पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन प्रो. आदर्श पॉल विग ने पटाख़े चलाने और दीवाली का त्योहार मनाने के लिए ग्रीन पटाखों का प्रयोग करने के लिए निर्धारित समय के सम्बन्ध में जारी की गई एडवाइजरी की पालना करने के लिए पंजाब के लोगों का धन्यवाद किया, जिसके परिणामस्वरूप पिछले साल और 2020 के मुकाबले इस साल समूचे तौर पर वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
बोर्ड के मैंबर सचिव करुनेश गर्ग ने बताया कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वास्तविक समय पर परिवेशी वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए पंजाब के 6 शहरों अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, खन्ना, मंडी गोबिन्दगढ़ और पटियाला में निरंतर परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (सीएएक्यूएमएस) स्थापित किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)