advertisement
पंजाब के संगरूर जिले में 120 फुट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को 109 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन करके निकाला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. फतेहवीर सिंह नाम के बच्चे को रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बोरवेल के बाजू से एक और टनल खोदकर निकाला गया. इसके बाद उसे एयर एंबुलेंस के जरिए पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाली नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने शुरुआत में फतेहवीर को रस्सी की मदद से निकालने की कोशिश की, लेकिन इसमें रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली. रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ के साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा के करीब 200 वॉलेंटियर बचाव कार्य में जुटे रहे.
बच्चा गुरुवार को बोरवेल में गिरा था. विशेषज्ञता की कमी और तकनीकी अड़चनों के चलते बचाव अभियान में एक के बाद एक बाधा आती गई जिसके चलते देरी हुई है. बच्चे को बचाने के लिए स्पेशल टीमों ने दिन-रात काम किया और बोरवेल के समानांतर एक सुरंग खोदी गई.
बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की पहुंचाई गई और बच्चे की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक कैमरा का उपयोग किया गया. फिर भी बच्चे को बचाया न जा सका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)