advertisement
हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले 16 साल के छात्र जुनैद की पीट-पीटकर हत्या मामले में बुधवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अबतक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
बता दें कि 22 जून को जुनैद, दो लोगों के साथ ट्रेन से सदर बाजार दिल्ली गया था. वापसी के वक्त ओखला रेलवे स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. तीनों के साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था. मारपीट से जख्मी जुनैद की पलवल के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके तीनों दोस्तों को गंभीर जख्म आए हैं.
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को एक महिला आरोपी की मौत पर विरोध करने पर कथित तौर पर मारपीट करने और यौन प्रताड़ना की धमकी देने के लिए भाएकुला जेल के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अनुमति दी है.
इंद्राणी के खिलाफ महिला जेल में अन्य कैदियों के साथ दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है. उसने मंगलवार को एक याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि महिला कैदी मंजू गोविंद शेट्टी की मौत के बाद जब जेल की अन्य महिला कैदियों ने इसका विरोध किया तो जेल के अधिकारियों ने उनके साथ झगड़ा किया.
ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस उबर टेक्नोलॉजी ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अपनी UberEATS फूड डिलिवरी सर्विस लॉन्च कर दी है. उबर ने इस साल छह भारतीय शहरों में अपनी फूड डिलिवरी सर्विस लॉन्च करने की योजना बनाई है.
उबर के मुताबिक, फिलहाल यह सेवा गुड़गांव के लिए शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसे एनसीआर के बाकी इलाकों में भी शुरू कर दिया जाएगा. अकेले गुड़गांव में ही उबर ने करीब 300 रेस्टोरेंट्स के साथ टाईअप किया है. उबर ने सबसे पहले ये सर्विस 2 मई को मुंबई में शुरू की थी, इसके बाद गुड़गांव दूसरा शहर है जहां उबर ने फूड डिलिवरी सर्विस शुरू की है.
मुंबई ब्लास्ट के दोषी मुस्तफा दोसा की बुधवार को जे जे अस्पताल में मौत हो गई. उसे देर रात करीब तीन बजे सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोसा को हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारी भी थी.
सीबीआई ने मुंबई ब्लास्ट में दोसा की भूमिका को याकूब मेनन से 'अधिक गंभीर' करार देते हुए एक दिन पहले ही अदालत से उसके लिए मृत्युदंड की मांग की थी. याकूब मेनन को पहले ही फांसी दी जा चुकी है.
सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट कमाई के मामले में भले ही अपेक्षाओं पर खरी न उतरी हो लेकिन उनके फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ है. मुंबई के मालेगांव में थियेटर में फिल्म देख रहे लोग उस वक्त हैरान रह गये, जब सिनेमाहॉल में आगे की लाइन में बैठे सलमान के फैंस ने उनकी एंट्री के साथ ही पटाखे चलाने शुरू कर दिये.
पसंदीदा सितारों के लिए स्क्रीन पर फूल और पैसे फेंकने के मामले तो पहले भी चर्चा में आ चुके हैं लेकिन यह पहली बार है जब दर्शकों ने अपने स्टार के लिए थियेटर में ही आतिशबाजी कर दी. 23 जुलाई को रिलीज हुई सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट अभी तक 100 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू पाई है.
मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान किसानों के आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को मुरैना के पोरसा में कर्ज से परेशान एक किसान ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक, मुरैना के पोरसा में रहने वाला किसान बढ़ते कर्ज से परेशान था. बताया जा रहा है कि किसान पिछले काफी दिनों से बढ़ते कर्ज को लेकर मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. इसी वजह से बुधवार को किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)