ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: जुनैद हत्या मामले में 4 और आरोपियों की गिरफ्तारी

जुनैद की हत्या के मामले में हरियाणा के मेवात में मुस्लिमों की महापंचायत हुई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले 16 साल के छात्र जुनैद की पीट-पीटकर हत्या मामले में बुधवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अबतक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

बता दें कि 22 जून को जुनैद, दो लोगों के साथ ट्रेन से सदर बाजार दिल्ली गया था. वापसी के वक्त ओखला रेलवे स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. तीनों के साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था. मारपीट से जख्मी जुनैद की पलवल के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके तीनों दोस्तों को गंभीर जख्म आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेवात में महापंचायत

मंगलवार को जुनैद की हत्या के मामले में हरियाणा के मेवात में मुस्लिमों की महापंचायत हुई. इसमें फैसला लिया गया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली में 2-4 जुलाई यानी तीन दिन तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

इस महापंचायत में मेवात, पलवल, फरीदाबाद, गुरग्राम, भरतपुर और अलवर के 300 मुस्लिम प्रतिनिधियों ने शिरकत की. तेज गर्मी और उमस से बीच गांधी पार्क में हुए आयोजन में कई नेता, वकील और 80 गांवों के सरपंच शामिल हुए. इसमें फैसला किया गया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर 200 लोग बारी-बारी से धरने पर बैठेंगे. इसके लिए 31 सदस्यों की समिति भी बनाई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×