Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट- कैश विड्रॉल लिमिट खत्म, BJP पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी

Qबुलेट- कैश विड्रॉल लिमिट खत्म, BJP पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी

Q बुलेट- महिलाएं आज करेंगी हाजी अली दरगाह में प्रवेश, अल-कायदा के 3 संदिग्ध पकड़े, मोहाली टेस्ट का चौथा दिन आज

द क्विंट
भारत
Updated:
फोटो कोलाज: The Quint
i
फोटो कोलाज: The Quint
null

advertisement

1. आरबीआई ने सशर्त कैश विड्रॉल लिमिट खत्म की

नकदी की किल्लत से राहत देने के लिए आरबीआई ने नई पहल की है. आरबीआई ने 29 नवंबर से बैंक निकासी की मौजूदा सीमा खत्म कर दी है. हालांकि, शर्त यह है कि यह राशि नए लीगल टेंडर या 29 नवंबर के बाद जमा की गई हो. ऐसा माना जा रहा है कि सैलरी की तारीख नजदीक आने की वजह से आरबीआई ने यह राहत दी है. नोटबंदी के बाद एक हफ्ते में अधिकतम 24 हजार रुपये निकासी की सीमा तय कर दी गई थी.

फोटो: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये नोट को लीगल टेंडर से बाहर कर दिया था. इसके बाद कैश की किल्लत होने पर सरकार ने निकासी की सीमा तय कर दी थी. पहले यह सीमा एक दिन में 10 हजार रुपये और हफ्ते में अधिकतम 20 हजार रुपये तय की गई, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 हजार रुपये किया गया. इसके अलावा किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए भी नियमों में ढील दी गई.

2. अल-कायदा के 3 संदिग्ध पकड़े, नेताओं पर हमले की कर रहे थे साजिश

शहर में कई जगहों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की रेड के बाद अल-कायदा के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने देश के टॉप 22 राजनेताओं पर हमले की योजना बनाई थी. इन राजनेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः Reuters) 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एम. करीम, आसिफ सुल्तान और अब्बास अली हैं. करीम को उसमाननगर से, आसिफ सुल्तान मोहम्मद को जीआर नगर और अब्बास अली को इस्माइलपुरम से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.

3.बीजेपी से नजदीकी पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार खुद की बीजेपी से नजदीकी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. बिहार के सीएम ने सोमवार को कहा कि बीजेपी से नजदीकी दिखाकर मीडिया का एक धड़ा उनकी राजनीतिक हत्या करना चाह रहा है. पटना में जेडीयू विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष नीतीश ने कहा, 'कुछ लोग उनकी राजनीतिक हत्या की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं.'

फोटो: PTI

बैठक से बाहर निकलने के बाद पार्टी के एक विधान पार्षद ने बताया कि बैठक में नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा कि कुछ मीडिया निराधार खबरें प्रकाशित कर रही हैं. कुछ दिन पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनके मिलने की खबर प्रकाशित की गई थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की बात की जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. केजरीवाल ने फिर की पार्टियों को आरटीआई में लाने की मांग

नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर सही मायनों में काले धन के संकट से निपटना है, तो सभी राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाना होगा. उन्होंने सलाह दी कि एक कानून बनाकर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पार्टियों को मिलने वाला चंदा नकद में ना दिया जाए. केजरीवाल ने यह भी कहा कि 20,000 रुपयों से कम की राशि भी अगर चंदे में दी जा रही है, तो यह भी कैशलेस होना चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फोटोः PTI)

केजरीवाल ने कहा, 'नोटबंदी का फैसला लेने के पीछे 4 मकसद थे- भ्रष्टाचार, नकली नोट, आतंकवाद और काला धन. इस योजना ने इनमें से किसी का भी हल नहीं निकाला है. बल्कि भ्रष्टाचार 10 फीसद तक बढ़ गया है. अब 2,000 के नए नोटों में रिश्वत दी जा रही है. काले धन का उत्पादन हो रहा है. यहां तक कि 2,000 के नए नोटों को ब्लैक में बेचा भी जा रहा है.'

5. हाजी अली दरगाह में आज प्रवेश करेंगी महिलाएं

मुंबई के हाजी अली दरगाह में आज पहली बार महिलाएं प्रवेश करेंगी. लंबी कानूनी कार्यवाही के बाद यह संभव हो पाया है. 2 साल पहले भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन (BMMA) ने दरगाह के मुख्य हिस्से में महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को चुनौती दी थी.

24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने दरगाह में पुरुषों की ही तरह महिलाओं को भी प्रवेश करने की अनुमति देने का फैसला सुनाए जाने के बाद, हाजी अली दरगाह ट्रस्ट ने अदालती फैसले को मानने की घोषणा की. इस बदलाव को लागू करने के लिए ट्रस्ट ने अदालत से 4 हफ्ते का समय मांगा था, ताकि वह दरगाह में जरूरी प्रबंध कर सके. मंगलवार को BMMA की महिला कार्यकर्ता दरगाह में मजार वाली जगह प्रवेश करेंगी. मालूम हो कि दरगाह के जिस हिस्से में मजार है, वहां महिलाओं के जाने पर पाबंद थी.

6. मोहाली टेस्ट: 4 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन पर इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए हैं. तीसरे दिन खेल की समाप्ति तक जोए रूट (36) क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि गारेथ बैटी को अभी खाता खोलना बाकी है.

टेस्ट टीम की कप्तानी करते विराट कोहली (फोटोः : Ron Gaunt / BCCI / SPORTZPICS)

मैच के तीसरे दिन भारत की पूरी टीम 417 रन बनाकर आउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड से 134 रन की बढ़त बना ली. मेहमान टीम अभी भी भारत से 56 रन पीछे है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक 12 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए. जॉनी बेयर्सस्टो ने 35 गेंदो में 15 रन बानाए और मोइन अली 20 गेंद खेलकर 5 रन बना पाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Nov 2016,07:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT