सेना ने सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) के पद पर नियुक्त कर दिया है. भट्ट डीजीएमओ रणबीर सिंह की जगह लेंगे.
वहीं लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह को प्रोन्नत कर जनरल ऑफिसर कमांडिंग ऑफ स्ट्राइक 1 कॉर्प्स बनाया गया है. रणबीर सिंह ने ही भारतीय सेना द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को दी थी.
सोमवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट के नाम पर डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) बनने की मुहर लगा दी है. भट्ट आर्मी हेडक्वार्टर में पोस्टेड हैं और गोरखा राइफल्स का हिस्सा रह चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)