advertisement
तमिलनाडु के तटीय इलाकों में आज (सोमवार) को चक्रवाती तूफान 'वरदा' दस्तक दे सकता है. इसके मद्देनजर तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. तूफान फिलहाल आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से 820 किमी पूरब में स्थित है. सोमवार को इसके चेन्नै पहुंचे की आशंका है. 'वरदा' से निपटने के लिए तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 7 और आंध्र प्रदेश में 6 टीमें भेजी गई हैं.
'वरदा' से निपटने के लिए भारतीय वायु सेना को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है. मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है. 'वरदा' के चलते तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों में सोमवार को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है. इसके तहत स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे.
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील मामले में सीबीआई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ कर सकती है. उनके अलावा मनमोहन के कार्यकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों से सवाल जवाब किया जा सकता है. एक न्यूज चैनल की मानें तो सीबीआई पूर्व प्रधानमंत्री के साथ ही उनके प्रधान सचिव टीकेए नैयर और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.
पूछताछ के दायरे में सीबीआर्इ के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा और पूर्व स्पेशल डायरेक्टर सलीम अली भी आ सकते हैं. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला साल 2013 में हुआ था. इस मामले में सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को गिरफ्तार किया है. उन पर डील में गलत प्रभाव डालने का आरोप है. अगस्ता वेस्टलैंड डील 3600 करोड़ रुपये की थी. लेकिन बाद में जब घोटाले की खबर आई तो यह डील रद्द कर दी गई.
यह भी पढ़ें: साइरस मिस्त्री:अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले में टाटा निदेशक का भी हाथ
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार के पीएम को लोकसभा में बोलने से कौन सकता है? उन्होंने कहा, 'पीएम कहते हैं कि लोकसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता, इसलिए बाहर बोलते हैं. ऐसी गलतबयानी करके वह विपक्ष पर नहीं, बल्कि खुद अपने ऊपर ही आक्षेप लगा रहे हैं.'
दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक के बाद जारी बयान में मायावती ने कहा, 'देश की 90 फीसदी जनता नोटबंदी से परेशान है. पीएम की रुचि जनता की समस्याएं दूर करने में नहीं है, इससे जनता काफी निराश है. लोकसभा में बोलने न देने का बयान देकर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता.
यह भी पढ़ें: PM नहीं पहुंचे बहराइच,पर फोन से पहुंचाई ‘मन की बात’
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके एक तरफ जहां दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की खास दोस्त और उनकी सबसे निकट सहयोगी रहीं शशिकला नटराजन का नाम पार्टी संभालने के लिए आगे बढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार का कहना है कि शशिकला इस पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं.
पेशे से पत्रकार दीपा ने शशिकला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लंबित भ्रष्टाचार के मामलों की ओर इशारा किया है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि जयललिता के 'साए' के रूप में समझी जाने वाली शशिकला को पार्टी में बहुत ज्यादा समर्थन हासिल नहीं है. दीपा ने एक इंटरव्यू से कहा, भ्रष्टाचार का मामला बहुत बड़ा झटका है. इसी वजह से लोग उन्हें (शशिकला को) नहीं चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: क्विंट से बोले रजनी के भाई, अब रजनीकांत को राजनीति में आना चाहिए
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत जीत की दहलीज पर पहुंच चुका है. पहली पारी में इंग्लैंड के 400 रनों के जवाब में भारत ने कोहली के दोहरे शतक की मदद से 631 रन बनाए थे. इस तरह पहली पारी में भारत को 231 रन की लीड मिली थी.
दूसरी पारी में इंग्लैंड 6 विकेट खोने के बावजूद लीड उतारने से भी काफी दूर है. इंग्लैंड ने अभी तक दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए हैं. अभी भी उसे लीड उतारने के लिए 49 रनों की जरुरत है. दूसरी पारी में इंग्लैंड के तरफ से जो रूट ने दमदार बैटिंग करते हुए 77 रन बनाए. चौतीसवें ओवर में जयंत यादव ने उनका विकेट ले लिया. इस पारी में जडेजा को दो विकेट मिले हैं जबकि भुवनेश्वर को एक विकेट मिला. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से बढ़त पर चल रहा है. जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ था.
पढ़ें पूरी खबर: INDvsENG: जीत के करीब भारत, इंग्लैंड पर पारी की हार का खतरा
पिछले दिनों ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान पर हुए विवाद को ध्यान में रखते हुए शाहरुख खान विशेष सावधानी बरत रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार शाम शाहरुख खान ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की.
शाहरुख की फिल्म रईस जनवरी में रिलीज होने वाली है, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने काम किया है. शाहरुख ने राज ठाकरे को यकीन दिलाया है कि माहिरा खान फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी.
पढ़ें पूरी खबर : ‘रईस’ को बिना विवाद रिलीज करवाने, शाहरुख पहुंचे ठाकरे की शरण में!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)