‘अब यह सही मौका है जब रजनीकांत को पॉलिटिक्स में आ जाना चाहिए.’
रजनीकांत के किसी फैन का ऐसा कहना नहीं है. दरअसल रजनीकांत के बड़े भाई सत्यनारायणराव का ऐसा मानना है कि रजनीकांत को अब राजनीति में सक्रिय होना चाहिए.
क्विंट के साथ टेलीफोनिक इंटरव्यू में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जयललिता के जाने के बाद बदली हुई परिस्थितियों में रजनीकांत को पॉलिटिक्स में आना चाहिए.
मुझे लगता है ये 100 फीसदी सही वक्त है जब रजनीकांत को राजनीति में आ जाना चाहिए. लेकिन वो कुछ समय इंतजार करेंगे. वो इस बात पर भी गौर करेंगे कि तमिलनाडु की राजनीति में आगे क्या होता है.सत्यानारायण राव, रजनीकांत के बड़े भाई.
लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस बारे में रजनीकांत से बात की तो उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया. वहीं रजनी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा,
बीजेपी में कोई आशा नहीं है. उन्हें खुद की पार्टी शुरू करनी चाहिए. उन्हें जरूर बहुमत मिलेगा. दूसरे सारे लोग फर्जी हैं.सत्यानारायण राव, रजनीकांत के बड़े भाई
रजनी-मोदी का भाईचारा
हालांकि रजनीकांत के भाई चाहते हैं कि वो एक नई पार्टी बनाएं लेकिन रजनीकांत बीजेपी की ओर खिंच रहे हैं, उसमें भी खासतौर पर नरेंद्र मोदी की तरफ.2014 में नरेंद्र मोदी रजनीकांत के घर भी गए थे. हालांकि रजनीकांत ने कहा था कि यह मीटिंग राजनीतिक नहीं थी लेकिन कोई भी बता सकता है कि चुनाव के पहले की गई ये मीटिंग किस तरह की थी.
रजनीकांत द्वारा अभी तक किए गए 40 ट्वीट्स में से 16 राजनीति से संबंधित हैं. उनमें से भी पांच में नरेंद्र मोदी को टैग किया गया है. दोनों एक दूसरे के जन्मदिन पर भी बधाईयां देते हैं. रजनीकांत ने मोदी को डिमॉनेटाइजेशन पर सपोर्ट भी किया था. मोदी ने भी उन्हें धन्यवाद दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)