advertisement
बिहार के के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी सहित कुल आठ वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा कम कर दी गई है. इनके अलावा जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का नाम भी शामिल हैं. ये आदेश केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ आया है.
अभी तक लालू प्रसाद यादव और जीतनराम के पास 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा थी. लेकिन अब दोनों को अब सिर्फ 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. बता दें, इससे पहले इसी साल जुलाई में केंद्र सरकार ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को पटना एयरपोर्ट पर मिलने वाली विशेष सुविधा को समाप्त कर दिया था.
स्रोत- एजेंसी
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा. आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने विवादास्पद बयान देकर इसकी शुरुआत की थी. अब उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि तेज प्रताप केवल फुंफकारा है और सुशील मोदी फुंफकारने में ही सटक गए.
हालांकि लालू ने अपने बड़े बेटे की धमकी को मोदी को हल्के तौर लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है. तेज प्रताप यादव की सुशील को धमकी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर लालू ने हंसते हुए कहा, "तेज प्रताप केवल फुंफकारा है और ये फुंफकारने में ही सटक गए. शादी-ब्याह करें. हमलोगों की भी शुभकामना है. तुम्हारा बेटा, मेरा बेटा है. इसमें क्या झगड़ा और क्या झमेला. क्यों डरते हो."
बिहार उद्योग संघ की सभागार में रविवार को आयोजित एक समारोह में 100 रक्तवीरों को सम्मानित किया गया. संघ के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने रक्तदान देने वालो की तरीफ भी की. उन्होंने कहा, 'रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, मानवता की सेवा में इससे बड़ा कोई दान नहीं होता. अपना रक्त दान देकर दूसरों की जान बचानों वालो की जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है.' साथ ही उन्होंने रक्तवीरों की बीआइए की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.
समारोह में मौजूद दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने रक्तवीरों को सम्मानित करना गर्व की बात बताया. उन्होंने कहा, समाज को इन रक्तवीरों से सीख लेना चाहिए. इन लोगों के अलावा समारोह में मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति कुसुम कुमारी सहित सूबे के कई मुख्य लोग मौजूद थे.
विमानन कंपनियों ने कोहरे से बचाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. निजी विमानन कंपनियां जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने अपनी अधिकांश उड़ाने रद्द कर दी या उनके समय में बदलाव कर दिया है. इंडिगो की चार उड़ाने रद्द की गई हैं, जो सबसे अधिक है. ये उड़ाने 1 दिसंबर 2017 से 10 फरवरी 2018 रद्द रहेगी.
गो एयर ने अपनी एक फ्लाइट गो-135 दिल्ली-पटना-दिल्ली पहले से ही 30 नवंबर तक रद्द कर रखी है. लेकिन इसके बदले 24 नवंबर से इसी रूट पर गो-131 शुरू की है. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 494, फ्लाइट संख्या 897 की दोनों ट्रिप, फ्लाइट संख्या 738, फ्लाइट संख्या 339 को 30 नवंबर तक ही उड़ाने भरने की घोषणा की है. ये उड़ाने दिल्ली-पटना-बैंगलुरु-कोलकाता-लखनऊ रूट पर चलती हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के अपनी सरकार के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि इससे अपराध, घरेलू हिंसा और सड़क हादसों में कमी आयी है.
नशामुक्ति दिवस के मौके पर राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा कि शराबबंदी के बाद के प्रभाव को लेकर कई अध्ययन किये जा रहे हैं. इससे न केवल परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है बल्कि अपराध, घरेलू हिंसा और सड़क हादसों में कमी आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)